Advertisement

हॉलीवुड

एक-दूसरे के साथ ओपन रिलेशनशिप में हॉलीवुड के ये तीन स्टार्स? KISS करते फोटोज वायरल

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 26 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST
  • 1/10

सेल‍िब्रेटीज के रिलेशनश‍िप्स हमेशा से ही फैंस की उत्सुकता का विषय रहे हैं. हाल ही में डायरेक्टर तायका वतिति और उनकी गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस रीटा ओरा और एक्ट्रेस टेसा थॉम्पसन की kiss करती हुई तस्वीरों ने लोगों के होश उड़ा दिए. दरअसल, तायका और ओरा का रिलेशन कुछ दिनों पहले ही लोगों को पता चला है. और अब उनके साथ टेसा थॉम्पसन को रोमांट‍िकली इन्वॉल्व देख फैंस चौंक गए हैं. 

  • 2/10

तायका, रीटा और टेसा, तीनों को रव‍िवार को ऑस्ट्रेल‍िया स्थ‍ित स‍िडनी में एक ऑल-नाइट पार्टी के बाद धूप में रिलैक्स करते स्पॉट किया गया. इस दौरान तीनों एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक करते और किस करते नजर आए. उनकी वायरल तस्वीरों ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है. 

  • 3/10

वायरल हो फोटोज में सिंगर-एक्ट्रेस रीटा ओरा को मुस्कुराते हुए अपने बॉयफ्रेंड डायरेक्टर तायका वतिति की तरफ किस के लिए झुकते देखा जा सकता है. वहीं तायका जहां एक ओर रीटा को किस करते तो दूसरी ओर टेसा को किस करते हुए भी नजर आ रहे हैं.  
 

Advertisement
  • 4/10

कई यूजर्स तीनों के एक ही रिलेशनश‍िप में होने के कयास लगा रहे हैं. कुछ लोग इसे तीनों सेलेब्स का ओपन र‍िलेशनश‍िप समझ रहे हैं तो कुछ कन्फ्यूज हैं. इसी उलझन के कारण लोग ट्व‍िटर पर मीम्स के जर‍िए अपना रिएक्शन दे रहे हैं. 
 

  • 5/10

एक ट्व‍िटर यूजर ने लिखा- 'क्या रीटा ओरा और तायका वतिति, टेसा थॉम्पसन के साथ ओपन रिलेशनश‍िप में हैं?'. एक ने तीनों की तस्वीरों पर खुशी जताते हुए लिखा- वे खुश नजर आ रहे हैं...अच्छा है. वहीं कुछ यूजर्स ने तीनों की तस्वीरों पर अपने-अपने रिएक्शंस को मीम्स के माध्यम से दिखाने की कोश‍िश की है. 

  • 6/10

रिपोर्ट्स के मुताबिक रीटा ओरा, सिडनी में एक सिंगिंग शो के अप‍कमिंग सीजन के लिए पहुंची हैं, जबकि तायका वतिति यहां अपनी अपमिंग मार्वल सुपरहीरो फिल्म थॉर-लव एंड थंडर के लिए आए हुए हैं. रीटा और तायका ने सिडनी में 'RuPaul's Drag Race Down Under' प्रीमियर भी एक साथ अटेंड किया.

Advertisement
  • 7/10

पिछले महीने रीटा और तायका की डेट‍िंग की खबरों ने तहलका मचा दिया था. असल में रीटा ने इंस्टाग्राम पर तायका वतिति के साथ कुछ फोटोज शेयर की थी. इनमें एक तस्वीर में वह तायका को गले लगाती नजर आईं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था- अच्छा वक्त, यादें, फोन में कुछ रैंडम चीजें और वो जिनसे मुझे प्यार है.  इसके बाद से ही उनके रिश्ते की चर्चा होने लगी थी. 

  • 8/10

बता दें टेसा थॉम्पसन, फिल्म मेन इन ब्लैक इंटरनेशनल, लेडी एंड द ट्रैंप, सिल्वीज लव, कॉपर, वेस्टवर्ल्ड, थॉर-रैग्नारॉक, द टेम्पटेस्ट, एन‍िहिलेशन समेत कई पॉपुलर मूवीज में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस ने साल 2018 में खुलासा किया था कि वे पुरुष और मह‍िला दोनों की तरफ आकर्ष‍ित होती हैं पर उन्होंने खुद को बाइसेक्सुअल लेबल नहीं करना है. 

  • 9/10

रीटा ओरा, ब्रिट‍िश सिंगर-एक्ट्रेस हैं. उन्हें 2012 में अपने DJ Fresh सिंगल ने रातोरात स्टार बनाया. रीटा ने गाने के अलावा Spivs, फनी ऑर डाय, फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे में मिस्टर ग्रे की बहन मिया का रोल भी प्ले किया है. वे फिल्म के सीक्वल्स में भी नजर आ चुकी हैं. 

Advertisement
  • 10/10

तायका वतिति अकेडमी अवॉर्ड विनर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर-स्क्रीनराइटर, एक्टर और कॉमेड‍ियन हैं. उन्होंने बॉय, वॉट वी डू इन द शैडॉज, हंट फॉर द वाइल्डर पीपल, थॉर-रैग्नारॉक, द ब्रेकर अपररर्स, जोजो रैबिट जैसी शानदार फिल्मों के लिए याद किए जाते हैं. 

Photos: Getty Images 

Advertisement
Advertisement