Advertisement

हॉलीवुड

कौन है जस्ट‍िन बीबर की पत्नी हैली, जिसके लिए सिंगर ने सेलेना को दिया था धोखा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST
  • 1/11

जस्टिन बीबर की पत्नी हैली बीबर अपनी एक अलग पहचान रखती हैं. पति के दुख में पूरा साथ देती हैली एक मजबूत महिला के तौर पर लोगों के बीच उभरी हैं. आइये आपको बताते हैं कौन हैं हैली बीबर?

  • 2/11

आपको बता दें कि पॉप सिंगर जस्टिन और हैली ने पहली शादी बहुत प्राइवेट की थी. अपनी पहली सालगिरह कपल ने फिर से दूसरी शादी रचाई, जिसमें करीब 150 लोग शामिल हुए.

  • 3/11

शादी से पहले हैली का पूरा नाम हैली रोड बाल्डविन था. जस्टिन से शादी के बाद मैरिज कस्टम को पूरी तरह निभाते हुए इन्होंने अपना नाम हैली रोड बीबर रख लिया. 

Advertisement
  • 4/11

हैली एक फेमस अमेरिकन मॉडल और सोशल मीडिया सेलेब्रिटी हैं, साथ ही एक सोशलाइट भी हैं. हैली का जन्म यूएस के एरिजोना में 22 नवम्बर 1996 को बाल्डविन परिवार में हुआ था.

  • 5/11

हैली शुरु से ही एक बैले डांसर बनना चाहती थीं. उन्होंने इसके लिए प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी ली थी, लेकिन एक हादसे के बाद उनके एड़ी में चोट लगी और ये सपना टूट गया. हैली ने हादसे से पहले मियामी के बेले डांस प्रोग्राम में परफॉर्म कर चुकी थीं. 

  • 6/11

आर्टिस्ट परिवार में जन्मी हैली पहले से ही जानती थीं कि उन्हें फिल्म और मीडिया में ही अपना करियर बनाना था. बेले डांसर ना बन पाने के बाद भी हैली ने अपने सपनों की उड़ान नहीं रोकी. 

Advertisement
  • 7/11

हैली ने इसके बाद मॉडलिंग और टीवी एक्टिंग को अपना करियर बनाया. हैली कई राल्फ लॉरेन, गेस, टॉमी हिल्फिगर जैसे बड़े ब्रैंड्स के लिए एड शूट किए. हैली ने पहला ऐड शूट फोर्ड मॉडल्स के लिए किया था. वे कई मैग्जीन कवर पर भी नजर आ चुकी हैं.

  • 8/11

हैली ने मॉडलिंग के साथ-साथ कई टीवी शो भी किए हैं. हैली बतौर टीवी एक्टर अपना डेब्यू 9 साल की उम्र में ही कर चुकी थीं. हैली कई टीवी शो को होस्ट करने के साथ-साथ, म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं. 

  • 9/11

हैली जस्टिन बीबर, अरियाना ग्रांडे, डीजे खालेद, ड्रेक के साथ कई गानों में नजर आ चुकी हैं. 2011 में आए ऑन माय माइंड गाने कोडी सिम्पसन के साथ में पहली बार हैली उनके लव इंट्रस्ट के रोल में नजर आई थीं. 

Advertisement
  • 10/11

जस्टिन बीबर से पहले सिंगर शॉन मेंडेस के साथ हैली का नाम जुड़ चुका हैं. एक्स-कपल ने 2018 मेट गाला के रेड कार्पेट पर साथ में एंट्री की थी. जस्टिन बीबर का नाम भी पहले सेलेना गोमेज के साथ जुड़ा था. 

  • 11/11

हैली रोड बीबर एक यू-ट्यूबर भी हैं. इनके यू-ट्यूब पर डेढ़ मिलियन फॉलोअर्स हैं. जहां हैली सभी को स्टाइल टिप्स देती नजर आती हैं. 

 

(Photo Credit: Instagram)

Advertisement
Advertisement