Advertisement

हॉलीवुड

कौन हैं Will Smith? जिन्होंने बीवी के गंजेपन का मजाक उड़ाने वाले ऑस्कर होस्ट को मारा पंच

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST
  • 1/11

हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ आज ऑस्कर विनर बन गए हैं. विल ने आज अपना पहला बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया है. लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी जीत से ज्यादा उनके गुस्से की चर्चा हो रही है. विल स्मिथ ने कॉमेडियन क्रिस रॉक को भरी महफिल में मुक्का जड़कर हर तरफ हलचल मचा दी है. 

  • 2/11

क्रिस रॉक ने विल की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन का मजाक उड़ाया था. ऐसे में विल स्मिथ को गुस्सा आ गया और उन्होंने स्टेज पर जाकर क्रिस को मुक्का मार दिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. विल ने अपनी इस हरकत के लिए बाद में माफी भी मांगी. आज पूरी दुनिया में उनकी चर्चा है जानिए आखिर विल स्मिथ है कौन. 

  • 3/11

विल स्मिथ का असली नाम विलार्ड कैरोल स्मिथ द सेकंड (Willard Carroll Smith II) है. 25 सितम्बर 1968 को जन्में विल स्मिथ एक एक्टर होने के साथ-साथ रैपर और फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. विल को उनके टीवी शो द फ्रेश प्रिंस ऑफ बेल एयर (The Fresh Prince of Bel-Air) के लिए भी जाना जाता है. 

Advertisement
  • 4/11

विल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर रैपर की थी. उन्होंने 5 स्टूडियो एल्बम रिलीज की थी. जिनके नाम Parents Just Don't Understand, A Nightmare on My Street, Summertime, Ring My Bell, and Boom! Shake the Room है. इसके अलावा उन्होंने कुछ सोलो एलबम्स भी रिलीज की हुई है.

  • 5/11

विल स्मिथ को अपनी फिल्म अली, मेन इन ब्लैक फ्रैंचाइजी, द परसूट ऑफ हैप्पीनेस, हैनकॉक और किंग रिचर्ड के लिए जाना जाता है. इसके अलावा विल को फिल्म सुसाइड स्क्वाड और अलादीन में भी काम किया था. विल को अलादीन के जिनी के रोल में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. स्मिथ ने दो किताबें भी लिखी हैं, जिन्हें पसंद किया गया. 

  • 6/11

1992 में विल स्मिथ ने Sheree Zampino से शादी की थी. इस शादी से उन्हें एक बेटा हुआ था, जिसका नाम Willard Carroll "Trey" Smith III है. 1995 में विल और शेरी का तलाक हो गया था. Trey ने विल स्मिथ की Just the Two of Us गाने की म्यूजिक वीडियो में काम किया था. इसके अलावा उन्हें All of Us टीवी शो के दो एपिसोड्स में और ओपरा विनफ्री की शो में भी देखा गया था. 

Advertisement
  • 7/11

1997 में विल स्मिथ ने जेडा पिंकेट स्मिथ से शादी की थी. दोनों की मुलाकात शो द फ्रेश प्रिंस ऑफ बेल एयर के ऑडिशन पर हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं. एक बेटा जेडन और बेटी विलो. जेडन स्मिथ को फिल्म कराटे किड में हम सभी देख चुके हैं. विलो ने फिल्म आई एम अ लेजेंड में काम किया था. 

  • 8/11

जेडा पिंकेट स्मिथ की बात करें तो वह जानी मानी एक्ट्रेस और सिंगर हैं. जेडा को मैट्रिक्स फिल्म फ्रैंचाइजी में देखा जा चुका है. उन्होंने 2021 में आई The Matrix Resurrections में प्रियंका चोपड़ा संग काम किया था. जेडा ने 2018 में बताया था कि नहीं Alopecia नाम की बाल झड़ने की बीमारी है. 

  • 9/11

जेडा और विल स्मिथ कई बार अपनी शादी के बारे में बात करते नजर आए हैं. विल स्मिथ ने जेडा और अपनी सेक्स लाइफ को लेकर भी ढेरों खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया था कि 90s में जब दोनों की मुलाकात हुई थी तो उनका रिश्ता पूरी तरह सेक्सुअल था. विल ने कहा था, 'शुरूआती चार महीनों में हम पूरा दिन शराब पीते थे और कई बार सेक्स करते थे. मुझे लगता था कि मैं इस लड़की को सैटिस्फाई करूंगा या फिर कोशिश करते करते मर जाऊंगा.'

Advertisement
  • 10/11

विल ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि सभी फेमस महिलाओं को एक हरम में साथ रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि ये आईडिया उन्हें पसंद था. अपनी सेक्स लाइफ के बारे में विल स्मिथ ने और भी बातें कही हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं इतनी महिलाओं के साथ सेक्स किया है कि मैंने इसके लिए psychosomatic रिएक्शन पैदा कर लिया था. इससे मुझे उल्टी हो जाती थी.'

  • 11/11

विल और जेडा ने अपनी शादी के बीच ब्रेक भी लिया था. कुछ समय के लिए दोनों अलग हो गए थे. इस बीच जेडा का अफेयर सिंगर August Alsina से रहा था. इस बारे में जेडा ने जून 2020 में बताया था. 2016 में रहे इस अफेयर को लेकर जेडा अच्छा महसूस नहीं करती हैं और खुद को गलत मानती हैं. यह बात उन्होंने 2021 में दिए एक इंटरव्यू में कही थी. 

फोटो सोर्स: Will Smith Official Instagram / Jada Pinkett Smith Official Instagram

Advertisement
Advertisement