Advertisement

हॉलीवुड

कितना है Will Smith का नेट वर्थ? प्राइवेट लेक से लेकर कई आलीशान प्रॉपर्टी के हैं मालिक

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 29 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST
  • 1/9

व‍िल स्म‍िथ (Will Smith) ने ऑस्कर (Oscar) 2022 में एक थप्पड़ से बवाल मचा दिया है. उन्होंने शो के दौरान पत्नी जेडा पिंकेट स्म‍िथ (Jada Pinkett Smith) का मजाक उड़ा रहे होस्ट और स्टैंड-अप कॉमेड‍ियन क्रिस रॉक (Chris Rock) को थप्पड़ जड़ दिया था. इसके बाद तो जैसे सोशल मीड‍िया और हर खबर-चैनल पर व‍िल की ही बातें होने लगीं. 

व‍िल हॉलीवुड के वन-ऑफ द मोस्ट पॉपुलर एक्टर हैं. उनकी इतनी चर्चा के बीच आइए बताएं विल स्म‍िथ की कमाई कितनी है.

  • 2/9

एक्टर-रैपर और फिल्म प्रोड्यूसर विल स्म‍िथ ने बहुत कम उम्र में ही The Fresh Prince of Bel-Air से टीवी डेब्यू कर लिया था. उन्होंने तब से लेकर आज तक अपने आप को कई ब‍िजनेस वेंचर्स से जोड़ा है. आज वे करोड़ों की प्रॉपर्टी के माल‍िक बन चुके हैं. 

  • 3/9

Celebrity Net Worth की रिपोर्ट के मुताब‍िक व‍िल, 350 म‍िल‍ियन डॉलर्स (भारतीय करेंसी के मुताब‍िक 2659 करोड़ रुपये) के माल‍िक हैं. IMDb के मुताब‍िक उनकी फिल्में ग्लोबल बॉक्स ऑफ‍िस पर 9.3 ब‍िल‍ियन डॉलर से अध‍िक कमा चुकी है. हर साल व‍िल अपने अलग-अलग प्रोजेक्ट से कम से कम 40 म‍िल‍ियन कमा लेते हैं. 
 

Advertisement
  • 4/9

2019 से 2020 के बीच व‍िल स्म‍िथ ने फ‍िल्म समेत अन्य प्रोजेक्ट से 45 म‍िल‍ियन डॉलर कमाए थे. अपने कर‍ियर के शुरुआती दौर में यानी साल 2000 के आसपास, व‍िल ने 20 म‍िल‍ियन से 30 म‍िल‍ियन डॉलर तक की कमाई की थी. वहीं हाल के कुछ सालों में उन्होंने नेटफ्ल‍िक्स पर रिलीज अपनी फिल्मों से खूब कमाई की है. 

  • 5/9

रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने 2017 में नेटफ्ल‍िक्स मूवी 'ब्राइट' से 20 म‍िल‍ियन डॉलर और उसके सीक्वल से 35 म‍िल‍ियन डॉलर कमाए थे. फिल्मों से ही नहीं बल्क‍ि सोशल मीड‍िया से भी व‍िल ढेर सारा पैसा कमा लेते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 45 म‍िल‍ियन फॉलोअर्स, यूट्यूब पर 8 म‍िल‍ियन और ट‍िक-टॉक पर 30 म‍िल‍ियन फॉलोअर्स हैं. ऐसे में व‍िल अपने एक पोस्ट से भी लाखों रुपये कमा लेते हैं. 

  • 6/9

व‍िल और जेडा अमेर‍िका में लगभग 10 प्रॉपर्टी के माल‍िक हैं. 1999 में कपल ने कैलीफॉर्न‍िया स्थ‍ित मालीबू और कालाबसास पहाड़ों के बीच 100 एकड़ की प्रॉपर्टी 7.5 मिल‍ियन डॉलर में खरीदी थी. इसके कुछ सालों बाद उन्होंने आस पास के क्षेत्र में कुछ और जमीनें खरीदीं और कुल मिलाकर उनके पास 150 एकड़ की जमीन हो गई. 
 

Advertisement
  • 7/9

उनकी इस प्रॉपर्टी में 20 हजार स्क्वायर फुट का मेन हाउस, कई सारे गेस्ट हाउस, प्राइवेट लेक, हॉर्स राइड‍िंग रिंग, घुड़सवारी के लिए जगह, स्तबल, टेन‍िस कोर्ट और काफी कुछ है. 2013 में उन्होंने अपनी इस प्रॉपर्टी को 42 म‍िल‍ियन डॉलर में बेचने का फैसला किया पर उन्हें कोई कस्टमर नहीं मिला. आज इस प्रॉपर्टी की कीमत 70 म‍िल‍ियन डॉलर से कहीं ज्यादा है. 


 

  • 8/9

Kauai और हवाई में भी विल और जेडा की प्रॉपर्टी थी, जिसे कपल ने मुनाफे के साथ बेच दिया. वे कैलीफोर्न‍िया स्थ‍ित हिडन ह‍िल्स में 9000 स्क्वायर फुट का गेटेड कम्युन‍िटी ओन करते हैं, साथ ही उटा स्थ‍ित पार्क स‍िटी में 9200 स्क्वायर फुट का Ski chalet भी है. कुल म‍िलाकर कहा जाए तो विल स्म‍िथ 100 म‍िल‍ियन डॉलर्स के रियल-ईस्टेट के माल‍िक हैं.   

  • 9/9

उन्होंने मेन इन ब्लैक फ्रेंचाइजी से खूब शोहरत हास‍िल की है. उनके नाम बाफ्टा, स्क्रीन एक्टर्स ग‍िल्ड अवॉर्ड, गोल्डन ग्लोब, क्रिट‍िक्स चॉइस, मूवी अवॉर्ड, चार ग्रैमी अवॉर्ड और अब एक ऑस्कर अवॉर्ड है. व‍िल को फिल्म क‍िंग र‍िचर्ड के ल‍िए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड म‍िला है. 

Photos: Getty Images  
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement