Advertisement

'अवतार 2' में 73 साल की एक्ट्रेस ने निभाया 14 साल की बच्ची का रोल, 'डायरेक्टर बोले तुम्हारी हरकतें वैसी हैं, तुम कर लोगी'

डायरेक्टर जेम्स कैमरन जो करते हैं उसे फिल्म मेकिंग की बजाय जादू कहना ज्यादा बेहतर लगता है. 'अवतार 2' में उनके इस जादू का एक हिस्सा ये भी है कि उन्होंने 73 साल की एक्ट्रेस सिगोर्नी वीवर से, 14 साल की उम्र वाली एक लड़की का किरदार करवा डाला. वीवर ने बताया कि कैमरन ने इस रोल के लिए उनसे क्या-क्या करवाया.

सिगोर्नी वीवर सिगोर्नी वीवर
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

जेम्स कैमरन की फिल्म 'अवतार 2' बीते शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हुई और दुनिया भर में धमाल मचा रही है. 13 साल पहले लोगों ने स्क्रीन पर पहली बार जेम्स का बनाया अद्भुत संसार स्क्रीन पर देखा था, जिसका नाम था पंडोरा. 'अवतार' के सीक्वल 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' में जनता एक बार फिर से पंडोरा में गोते खा रही है. 

Advertisement

पंडोरा में रहने वाले नावी (Na'vi) लोगों की कहानी सीक्वल में आगे बढ़ रही है. इस बार किरदार बढ़ गए हैं. पहली फिल्म के लीड कपल जेक सली और नेतीरी, पेरेंट्स बन चुके हैं और कहानी अब पंडोरा में एक नया कनफ्लिक्ट लेकर आ रही है. अपने फिल्म मेकिंग स्टाइल में किसी जादूगर की तरह काम करने वाले डायरेक्टर जेम्स कैमरन ने एक ऐसा कमाल किया है जिसके बारे में अगर आपको पहले से न पता हो, तो आप यकीन ही नहीं करेंगे. जैक और नेतीरी के बच्चों में से एक का किरदार 73 साल की मशहूर एक्ट्रेस सिगोर्नी वीवर ने निभाया है. आइए बताते हैं 'अवतार 2' में इस दिलचस्प कास्टिंग पूरा मामला:
   
'अवतार 2' में क्या है वीवर का किरदार?
'अवतार 2' में जैक और नेतीरी के चार बच्चे हैं. चार में से तीन बच्चों के बायोलॉजिकल पेरेंट्स वही हैं, जबकि उनकी एक बेटी गोद ली हुई है. इसका नाम कीरी है और ये 'अवतार 2' के सबसे महत्वपूर्ण किरदारों में से एक है. यही किरदार वीवर ने निभाया है. 

Advertisement

कीरी की एक और बैकग्राउंड स्टोरी है (ये स्पॉइलर नहीं, पब्लिक इनफॉर्मेशन है). 2009 वाली 'अवतार' देखने वालों को याद होगा कि फिल्म में अवतार प्रोग्राम पर काम करने वाले इंसानों में एक्सो-बायोलॉजी की एक डॉक्टर थीं- ग्रेस ऑगस्टस. 'थीं' इसलिए क्योंकि फिल्म के अंत में ग्रेस का किरदार घायल हो जाता है और उसे बचाने के लिए जेक नावी लोगों से हेल्प लेता है. नेतीरी की मां मोआत (Mo'at), जो एक स्पिरिचुअल लीडर हैं, नावी लोगों के जीवन के केंद्र 'एवा' से कनेक्ट कर के ग्रेस को बचाने की कोशिश करती हैं लेकिन कामयाब नहीं होतीं. 

14 साल की कीरी, ग्रेस की ही बेटी हैं (कैसे हैं, ये फिल्म में देखिएगा) और जेक ने उन्हें अडॉप्ट किया है. 'अवतार' में सिगोर्नी वीवर ने डॉक्टर ग्रेस ग्रेस ऑगस्टस का किरदार निभाया था. 'अवतार 2' की पब्लिक फुटेज में इस किरदार का कैमियो भी नजर आ रहा है. यानी वीवर 'अवतार 2' में दो किरदार निभा रही हैं. 

'अवतार 2' में कीरी और ग्रेस

वीवर ही क्यों?
कैमरन जिस तकनीक से फिल्म शूट करते हैं उसे परफॉरमेंस कैप्चर कहा जाता है. इसमें मोशन कैप्चर के साथ-साथ एक्टर के इमोशन और फेस एक्सप्रेशन भी पूरी डिटेल में रिकॉर्ड होते हैं, जो फिल्म में CGI से बने किरदारों पर नजर आते हैं. यानी कैमरन को कीरी के लिए एक ऐसे कलाकार की जरूरत थी जो 14 साल की बच्ची के एक्सप्रेशन भी परफेक्टली एक्ट कर सके और उसकी बॉडी लैंग्वेज भी. 

Advertisement

कैमरन के काम करने के तरीके को देखते हुए, इस अनोखी कास्टिंग का कारण कुछ और लगता है. ये परफॉरमेंस सिगोर्नी वीवर से करवाने की वजह शायद ये रही हो कि ग्रेस का कनेक्शन एवा से जुड़ा था और एवा से ही कीरी का कनेक्शन भी है. इस डायनामिक को तो वीवर बेहतर समझती ही हैं और एक्टिंग के मामले में तो वो नामी परफॉर्मर हैं ही. 

क्या था चैलेंज ?
कीरी के रोल में वीवर के सामने सबसे बड़ा चैलेंज ये था कि उन्हें 14 साल की बच्ची की तरह रियेक्ट करना था. इस तरह के किरदार के लिए एक बचपने वाला चुलबुलापन चाहिए. साथ ही कलाकार को बच्चों के उस पॉइंट ऑफ व्यू के बारे में भी अच्छी समझ होनी चाहिए जहां से बच्चे चीजों को देखते हैं. 

एक इंटरव्यू में वीवर ने बताया, 'हम में से बहुतों अच्छे से वो उम्र याद होगी जब हमें लगता था कि हम कहीं फिट नहीं हो रहे. हमने ये समझा कि ये लड़की प्रकृति और पेड़-पौधों के साथ ज्यादा जुड़ाव महसूस करती है, लोगों की बजाय.' वीवर ने ये भी कहा कि उन्हें रोल देते हुए जेम्स ने कहा, 'मुझे याद है, जिम (जेम्स कैमरन) ने कहा कि तुम रियल में जिस तरह बिहेव करती हो, तुम 14 की ही हो, इसलिए तुम ये आराम से कर सकती हो.'
  
कैसे की तैयारी?
जेम्स कैमरन ने एक इंटरव्यू में बताया कि बच्ची के माइंडसेट को समझने के लिए उन्होंने वीवर को टीनेज लड़कियों के ग्रुप के साथ वर्कशॉप करवाई. वीवर ने बताया कि फिल्म में कीरी बहुत उछल कूद भी रही है और उन्होंने ये सब कुछ खुद किया. इसमें डीप डाइविंग भी शामिल था क्योंकि कीरी बहुत से सीन्स में अंडर वाटर नजर आ रही है. वीवर ने कहा कि उन्होंने बॉडी डबल से भी मदद ली, लेकिन जहां तक हो पाया उन्होंने खुद ही सबकुछ किया.

Advertisement

वीवर के काम पर क्या बोले जेम्स कैमरन 
कीरी के रोल में सिगोर्नी वीवर की परफॉरमेंस पर जेम्स कैमरन ने कहा कि इस रोल को करते हुए वो 'एकदम बच्ची हो गई थीं.' उन्होंने आगे कहा, 'वो बहुत यंग दिखने लगीं, उनमें एनर्जी ज्यादा थी और परफॉरमेंस कैप्चर के पूरे पीरियड में वो कीरी के रोल से बाहर ही नहीं आईं. उनके चेहरे पर एक ग्लो था और कदमों में एक हल्कापन और स्पिरिट बहुत फन थी.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement