Advertisement

ऑस्कर विनर Regina King के इकलौते बेटे Ian Alexander Jr ने किया सुसाइड, दो दिन पहले मनाया था बर्थडे

Ian ने बुधवार को अपना 26वां बर्थडे सेल‍िब्रेट किया था. लेक‍िन जन्मद‍िन के दो दिन बाद ही उन्होंने अपनी जिंदगी को हमेशा के लिए खत्म कर अपने पर‍िवार और दोस्तों को सदमें में डाल दिया है. रेज‍िना किंग के प्रवक्ता ने शन‍िवार को बयान जारी कर ये कंफर्म किया है.

Regina King-Ian Alexander Jr Regina King-Ian Alexander Jr
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 23 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST
  • Regina King के बेटे ने किया सुसाइड
  • बुधवार को मनाया था 26वां बर्थडे

अकैडेमी अवॉर्ड विनर एक्टर-डायरेक्टर रेजीना किंग के इकलौते बेटे Ian Alexander Jr. ने आत्महत्या कर ली है. Ian ने बुधवार को अपना 26वां बर्थडे सेल‍िब्रेट किया था. लेक‍िन जन्मद‍िन के दो दिन बाद ही उन्होंने अपनी जिंदगी को हमेशा के लिए खत्म कर अपने पर‍िवार और दोस्तों को सदमें में डाल दिया है. पर‍िवार के प्रवक्ता ने Ian के सुसाइड की खबर कंफर्म की है. Ian ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, अभी इसकी डिटेल का खुलासा नहीं हुआ है. 

Advertisement

प्रवक्ता ने शन‍िवार को बयान जारी करते हुए कहा 'हमारा पर‍िवार Ian के जाने से बेहद सदमे में है. वो इतना बेहतरीन शख्स था जो हमेशा दूसरों की खुश‍ियों की परवाह करता था. हमारा पर‍िवार इस मुश्क‍िल घड़ी में हमें प्राइवेसी देने की अपील करता है.' 

क्या Priyanka Chopra ने कर दिया था 'बेटी' होने का खुलासा? देखें एक्ट्रेस ने क्या कहा था

Ian, रेज‍िना किंग और उनके एक्स-हसबेंड Ian Alexander Sr. के बेटे थे. Ian रेज‍िना के इकलौते बच्चे थे. उनके जाने से रेज‍िना पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. वे अपने बेटे को खोने के गम में डूब गई हैं. रेज‍िना अपने बेटे से बहुत प्यार करती थीं. 

बेटे से बहुत प्यार करती हैं रेज‍िना किंग 

दोनों ने 'Unconditional Love' का मैच‍िंग टैटू बनवाया था. 2007 में एक इंटरव्यू में रेज‍िना ने बेटे के बारे में बात करते हुए उनकी खूब तारीफ की थी. रेज‍िना किंग ने बेटे से अपने प्यार के लिए कहा था- 'ब‍िना शर्त के प्यार क्या होती है, ये आप नहीं जानते. आप भले ही कहें कि आपको ये पता है, पर अगर आपका कोई बच्चा नहीं है तो आप इसे नहीं समझते हैं. जब आप पेरेंट बनते हैं तो ये सबसे संतोषजनक एहसास होता है.' 

Advertisement

The Terminator फेम एक्टर Arnold Schwarzenegger का चार गाड़ियों से हुआ जबरदस्त एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे

मां को सुपर मॉम कहते थे Ian

Ian एक डीजे और म्यूज‍िश‍ियन थे. वे अक्सर अपनी मां के साथ रेड कार्पेट इवेंट्स में जाते थे. Ian भी अपनी मां से बहुत प्यार करते थे. 2019 गोल्डन ग्लोब्स सेरेमनी में उन्होंने अपनी मां रेज‍िना किंग के लिए कहा था- 'वो एक सुपर मॉम हैं. वे कभी बुरे दिनों को अपनी जिंदगी में पास आने नहीं देती हैं. ऐसी मां पाकर बहुत खुश हूं क्योंक‍ि मैं उनके साथ टाइम एंजॉय कर सकता हूं.'  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement