Advertisement

पति संग स्टूडियो जा रही थी एक्ट्रेस, अनजान शख्स ने चला दी गोली, फिर हुआ ये

खबर के अनुसार, Denise Richards, अपने पति के साथ स्टूडियो जा रही थीं. एरन गाड़ी चला रहे थे. जब वो अपनी गाड़ी को पार्क करने लगे तो उनके पीछे वाला का इंसान गुस्सा होकर चिल्लाने लगा. इसके बाद वो अपनी गाड़ी कपल की गाड़ी के सामने लाया और गोली चला दी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

हॉलीवुड एक्ट्रेस Denise Richards हॉलीवुड एक्ट्रेस Denise Richards
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

हॉलीवुड फिल्म 'वाइल्‍ड थ‍िंग्‍स' की एक्ट्रेस Denise Richards और उनके पति को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. खबर है कि बुधवार को कपल पर एक सिरफिरे शख्स ने जानलेवा हमला किया. रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस और उनके पति की गाड़ी पर रोड रेज के दौरान एक शख्स ने गोली चला दी. लॉस एंजलिस में हुई इस घटना में कपल बाल-बाल बचा.

Advertisement

एक्ट्रेस को शख्स ने चलाई गोली

TMZ की खबर के अनुसार, Denise Richards अपने पति Aaron Phypers के साथ स्टूडियो जा रही थीं. एरन गाड़ी चला रहे थे. जब वो अपनी गाड़ी को पार्क करने लगे तो उनके पीछे वाला का इंसान गुस्सा होकर चिल्लाने लगा. इसके बाद वो अपनी गाड़ी कपल की गाड़ी के सामने लाया और गोली चला दी. इस रोड रेज हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है. लेकिन डिनीस इसे लेकर हिली जरूर हुई हैं.

एक्ट्रेस अपनी फिल्म की शूटिंग पर पहुंची तो काफी डरी हुई थीं और रो रही थीं. उनके क्रू के साथियों ने उनकी गाड़ी में गोली से बना छेद देखा और पुलिस को 911 पर कॉल कर दिया. दूसरी तरफ लॉस एंजलिस के पुलिस डिपार्ट्मेंट का कहना है कि वो इस मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, ये हादसा सलौसन और वेस्टर्न एवेन्यू के इंटरसेक्शन के पास हुआ था.

Advertisement

खुद पर काबू पाकर 12 घंटे किया काम

बताया ये भी जा रहा है कि Denise Richards ने अपने इमोशन्स पर काबू पाने के बाद सेट्स पर 12 घंटों तक काम किया. इस दौरान उनके पति एरन उनके साथ ही थे. जब एक्ट्रेस के जाने का समय आया तो सेट पर मौजूद एक ऑफ ड्यूटी पुलिसवाले ने उनकी मदद की और उन्हें बाहर तक छोड़ा. 

Denise और एरन ने साल 2018 में मैलिबू में शादी की थी. एरन से पहले Denise Richards ने हॉलीवुड के फेमस एक्टर चार्ली शीन ने शादी की थी. उनकी दो बेटियां भी हैं, जिनका नाम सैम और लोला पोज है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो Denise Richards ने बताया था कि अपने थाइरॉइड के बढ़ने से वो हेल्थ प्रॉब्लम्स का सामना कर रही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement