Advertisement

तलाक ने बदली एक्ट्रेस की जिंदगी, 6 साल से नहीं बनाए रिलेशन, बताया क्यों रहीं इंटीमेसी से दूर?

ड्रयू बैरीमोर ने बताया कि उन्हें सेक्स से नफरत नहीं है. जिस इंसान से उन्होंने शादी की और बच्चे किए उसके साथ पूरी जिंदगी नहीं बिता पाने पर वो टूट गई थीं. वे दो बेटियों की सिंगल मदर हैं. ड्रयू का ये ब्लॉग तब आया जब एक महिला, जो उन्हें पहचान नहीं पाई, उसने कहा ये वो एक्टर है जिसे सेक्स से नफरत है.

ड्रयू बैरीमोर ड्रयू बैरीमोर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

एक्ट्रेस ड्रयू बैरीमोर ने जबसे अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक सीक्रेट रिवील किया है, उनकी हर ओर चर्चा हो रही है.  ड्रयू बैरीमोर ने खुलासा किया कि पिछले 6 सालों से वे किसी इंटीमेट रिलेशनशिप में नहीं रही हैं. 2016 में पति Will Kopelman से अलग होने के बाद उन्होंने संबंध नहीं बनाए. एक्ट्रेस को लेकर एक फैन ने दावा किया था कि उन्हें सेक्स से नफरत है. जिसके बाद एक्ट्रेस ने इस दावे को गलत बताते हुए अपनी बात सामने रखी.

Advertisement

ड्रयू बैरीमोर ने खोले पर्सनल सीक्रेट
ड्रयू बैरीमोर ने बताया कि उन्हें सेक्स से नफरत नहीं है. जिस इंसान से उन्होंने शादी की और बच्चे किए उसके साथ पूरी जिंदगी नहीं बिता पाने पर वो टूट गई थीं. वे दो बेटियों की सिंगल मदर हैं. ड्रयू बैरीमोर ने अपने ब्लॉग में लिखा- 48 की उम्र में इंटीमेसी को लेकर मेरी फीलिंग जैसे बड़े होते वक्त होती थी उससे काफी अलग है. मेरे रोल मॉडल पेरेंट्स नहीं थे. मैं लोगों के साथ कम उम्र से घुल-मिल गई थी. मैं साथी, प्लेजर, एक्साइटमेंट, खुशी, मस्ती, रोमांच की तलाश में थी. जबसे जिंदगी के उस पड़ाव में कदम रखा है जहां मैं सिंगल मॉम हूं, मेरा कोई इंटीमेट रिलेशनशिप नहीं रहा है.

सिंगल मदर हैं ड्रयू बैरीमोर
जिंदगी के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- मैं अपनी  जिंदगी में अलग ही जगह पहुंच गई हूं.  शायद भविष्य में मैं किसी रिलेशनशिप में रहूं, लेकिन ये मेरी प्राथमिकता नहीं होगी. इसलिए मैं वो इंसान नहीं हूं जिसे सेक्स की जरूरत हो, और लोगों के पास जाकर उनसे घुलना मिलना पड़े. मैं वो इंसान हूं जो इस दुनिया में जवान लड़कियों, मेरी बेटियों और बतौर महिला खुद के काम करने के तरीके को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement

सेक्स से नफरत नहीं- ड्रयू बैरीमोर
ड्रयू लिखती हैं-  कुछ लोग शादी या रिलेशनशिप से बाहर जा सकते हैं और भविष्य में दूसरे रिश्ते में कदम रख सकते हैं.  इसमें कुछ भी गलत नहीं है.  थोड़ा भी नहीं. मैं जज नहीं करती. मैं उनकी जर्नी को सेलिब्रेट करती हूं. क्योंकि कुछ लोगों के लिए ये काम करता है. मेरे लिए नहीं करता. एक्ट्रेस ने अपने ब्लॉग में साफ लिखा कि उन्हें सेक्स से नफरत  नहीं है.  बस उन्हें इस बात का एहसास हो गया है कि प्यार और सेक्स अलग चीज है, दोनों एक नहीं है.

फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रयू बैरीमोर का इंटीमेट रिलेशनशिप पर ये ब्लॉग तब आया जब एक महिला ,जो उन्हें पहचान नहीं पाई, उसने कहा था कि ये वो एक्टर है जिसे सेक्स से नफरत है. ड्रयू बैरीमोर की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उनकी तीन शादियां हुई थीं. पर एक भी शादी नहीं चली. तीन बार तलाक ले चुकीं ड्रयू बैरीमोर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement