Advertisement

हॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री गेबोर का निधन

हॉलीवुड की एक्ट्रेस सा सा गेबोर का 99 साल की उम्र में निधन हो गया है. 'लिली', 'टच ऑफ इविल', 'डेथ ऑफ ए स्काउंड्रल' और 'बॉयज नाइट आउट' जैसी बेहतरीन फिल्म की है.

 हॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री गेबोर हॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री गेबोर
दीपिका शर्मा
  • लॉस एंजेलिस,
  • 19 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

हॉलीवुड की प्रतिष्ठित अभिनेत्री सा सा गेबोर का 99 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके पूर्व प्रचारक एडवर्ड लोजी ने यह बताया.

एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सारी गेबोर के रूप में हंगरी में जन्मी गेबोर ने 1950 और 1960 के दशक में फिल्मी पर्दे पर राज किया. उनका रविवार को निधन हो गया.

गेबोर ने 1936 में मिस हंगरी सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और उसी साल बाद में रिचर्ड टौबर के ऑस्ट्रेयियाईओपेरा 'द सिंगिंग ड्रीम' में गाना गाया था. उनकी हॉलीवुड की पहली बड़ी फिल्म 1952 की 'लवली टू लुक एट' थी. उसी साल गेबोर ने फिल्म 'मॉलिन रूज' में अभिनय किया था.

Advertisement

अगले दो दशकों में उन्होंने कई फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता, जिनमें 'लिली', 'टच ऑफ इविल', 'डेथ ऑफ ए स्काउंड्रल' और 'बॉयज नाइट आउट' शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement