Advertisement

Death On The Nile में कैसा होगा Ali Fazal का रोल, Gal Gadot को क्यों है उनपर यकीन, जानें

'डेथ ऑन द नाइल' की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है. इस फिल्म में एक मौत होने के बाद कातिल की तलाश की जा रही है. ऐसे में अली फजल का किरदार एंड्रयू पर भी शक जताया जा रहा है. एंड्रयू के साथ उसकी कजिन लिनेट, रोजलिया, लुइस और डॉक्टर विंडलशम नाम के किरदारों पर भी कातिल होने का शक डिटेक्टिव Hercule Poirot को है.  

गैल गडोट और अली फजल गैल गडोट और अली फजल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST
  • अली फजल कर रहे हॉलीवुड फिल्म में काम
  • डेथ ऑन द नाइल में दिखेंगे अली
  • गैल गडोट के कजिन की निभा रहे भूमिका

अली फजल की जल्द ही हॉलीवुड सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में अली फजल Andrew Katchadourian नाम के शख्स का रोल निभा रहे हैं. अब फिल्म के दो नए प्रोमो सामने आए हैं. इनमें देखा जा सकता है कि अली फजल का किरदार एंड्रयू, एक्ट्रेस गैल गडोट के किरदार लिनेट रिजवे का चचेरा भाई है, जिसपर वह बेहद विश्वास करती है. प्रोमो में एंड्रयू को 'स्लिपरी फिश' बताया जा रहा है. 

Advertisement

फिल्म में कौन है कातिल?

'डेथ ऑन द नाइल' की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है. इस फिल्म में एक मौत होने के बाद कातिल की तलाश की जा रही है. ऐसे में अली फजल का किरदार एंड्रयू पर भी शक जताया जा रहा है. एंड्रयू के साथ उसकी कजिन लिनेट, रोजलिया, लुइस और डॉक्टर विंडलशम नाम के किरदारों पर भी कातिल होने का शक डिटेक्टिव Hercule Poirot को है.  

प्रोमो से साफ है कि यह फिल्म भारतीय दर्शकों के लिए एक दिलचस्प घड़ी होगी. खासकर अली के फैंस के लिए क्योंकि फिल्म में उनका किरदार निश्चित रूप से कुछ खुराफात करते हुए नजर आ रहा है. अब जब उन्होंने फिल्म में गैल गडोट के साथ भागीदारी की है. ऐसे में कह सकते हैं कि इस ऑन-स्क्रीन मेल से कुछ 'सरप्राइज' की आसानी से उम्मीद की जा सकती है.

Advertisement

मां के लिए Ali Fazal ने की मक्का-मदीना की यात्रा, बोले- उनके जाने से कभी उबर नहीं पाऊंगा

लेखक अगाथा क्रिस्टी के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित 'डेथ ऑन द नाइल' 11 फरवरी को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस फिल्म में अली फजल और गैल गडोट के साथ आर्मी हैमर, Kenneth Branagh, Rose Leslie, Emma Mackey, Letitia Wright संग अन्य जाने माने हॉलीवुड सेलेब्स हैं. 

मां के लिए Ali Fazal ने की मक्का-मदीना की यात्रा, बोले- उनके जाने से कभी उबर नहीं पाऊंगा

'डेथ ऑन द नाइल' के अलावा अली फजल Kandahar नाम की हॉलीवुड फिल्म में भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ हॉलीवुड के फेसम एक्टर जेरार्ड बटलर नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग अली ने पूरी कर ली है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement