Advertisement

3 लाख के Gucci सूट के साथ Bella Thorne ने पहनी ब्लैक रिवीलिंग ब्रा, छाया बोल्ड लुक

Bella ने Gucci GG सुप्रीम ब्लेजर को मैच‍िंग GG सुप्रीम स्ट्रेट लेग-हाई वेस्ट ट्राउजर्स के साथ पेयर किया था. इसके साथ उन्होंने गोल्डन पंप शूज और Gucci x Balenciaga बैग कैरी किया था. उन्होंने डार्क विंग्ड आई लाइनर, पीच कलर लिपस्ट‍िक के साथ फुल ग्लैम लुक रखा था.

Bella Thorne Bella Thorne
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 03 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST
  • Bella Thorne का बोल्ड स्टाइल
  • तीन लाख के सूट के साथ पहनी ब्रा

अमेर‍िकन एक्ट्रेस Bella Thorne ने ढाई लाख से भी ज्यादा कीमत के Gucci सूट में ब्रा पहनकर बोल्डनेस का नया स्टाइल दिखाया है. Bella ने बीते दिनों लॉस एंजेल‍िस में आयोज‍ित प्री-ग्रैमी पार्टी में काफी रिव‍ील‍िंग कपड़े पहने थे. इस ग्रीन आउटफ‍िट में Bella की तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर जमकर वायरल हो रही हैं. फैंस उनके बोल्डनेस और लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 

Advertisement

Bella ने बेहद छोटी स्ट्रैपलेस ब्लैक ब्रा पहनी थी जिसके म‍िड‍िल एर‍िया में वायर जुड़ा हुआ था. इस ब्रा के ऊपर उन्होंने Gucci का महंगा ग्रीन सूट पहना था. Bella ने Gucci GG सुप्रीम ब्लेजर को मैच‍िंग GG सुप्रीम स्ट्रेट लेग-हाई वेस्ट ट्राउजर्स के साथ पेयर किया था. इसके साथ उन्होंने गोल्डन पंप शूज और Gucci x Balenciaga बैग कैरी किया था.  उन्होंने डार्क विंग्ड आई लाइनर, पीच कलर लिपस्ट‍िक के साथ फुल ग्लैम लुक रखा था. 

35 की उम्र में Ex-Pornstar Raven Alexis की मौत, इस गंभीर बीमारी ने ली जान

Bella Thorne

3 लाख के Gucci सूट में  Bella 

आते हैं Bella के Gucci सूट की कीमत पर. उनके इस ब्लेजर की कीमत £2300 है जो क‍ि भारतीय करेंसी के मुताब‍िक 2,29,227 रुपये है यानी लगभग दो लाख 30 हजार रुपये. वहीं उनके ट्राउजर की £990 है जो क‍ि इंड‍ियन करेंसी के मुताब‍िक 98,667 रुपये है.  कुल मिलाकर दोनों की कीमत 3,27,894 रुपये है. इतने रुपये में तो एक फॉरेन ट्र‍िप ही हो जाए. 

Advertisement
Gucci blazer
Gucci Trouser

David Beckham- Victoria Beckham के लंदन वाले घर में हुई चोरी, सो रहा था परिवार

जब नेकेड ड्रेस पहनकर चर्चा में आईं Bella 

Bella Thorne पहले भी अपने कपड़ों को लेकर चर्चा में आ चुकी हैं. उन्होंने दो दिन पहले Morbius की स्क्रीन‍िंग पर नेकेड ड्रेस पहनी थी. उनके स्क‍िन टाइट रेड ड्रेस पहनी थी जिसपर नेकेड वुमन का प्र‍िंट बना हुआ था. इस आउटफ‍िट में Bella न्यूड नजर आ रही थीं. Bella कई पॉपुलर मूवीज के लिए जानी जाती हैं. उन्हें पिछले साल Masquerade और Time is Up में देखा गया था. वे पिछली बार पैराडाइज सिटी में नजर आई थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement