Advertisement

लाइव शो में कोट के बटन खोल दिखाया बेबी बंप, अफवाहों से परेशान अमेरिकन एक्ट्रेस ने दी गुड न्यूज

अमेरिकन एक्ट्रेस केके पाल्मर ने लाइव शो के दौरान अपनी प्रेग्नेंसी न्यूज को इस तरह से ऑडियन्स के सामने शो किया कि सब हैरान रह गए. एक्ट्रेस ने बात करते हुए कोट के बटन खोले और बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया. उनकी दी इस खुशखबरी से हर कोई हैरान रह गया.

अमेरिकन एक्ट्रेस केके पाल्मर अमेरिकन एक्ट्रेस केके पाल्मर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

बधाई हो बधाई! फिल्मी दुनिया में फिर से किलकारियों की आवाज सुनने का वक्त आ गया है. अमेरिकन स्टार Keke Palmer प्रेग्नेंट जो हैं. जी हां, और इसका ऐलान उन्होंने कुछ इस तरह किया सब हैरान रह गए. अपनी प्रेग्नेंसी न्यूज को इस तरह से फैंस और ऑडियन्स के साथ शेयर करना सच में अमेजिंग था. हर कोई keke की इस खुशखबरी पर खुश होता ही नजर आया. तो चलिए बिना देर किए आपको बताते हैं, केके पाल्मर ने ऐसा कौन सा अलग तरीका अपनाया.    

Advertisement

मां बनने वाली हैं केके पाल्मर

मां बनना सच में एक अलग ही एहसास है. तभी तो उसे बयां करने का भी लोग अनोखा तरीका खोज ही निकालते हैं. ऐसा ही कुछ किया अमेरिकन एक्ट्रेस केके पाल्मर ने. 3 दिसंबर को सैटर्डे नाइट लाइव शो को होस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने अपने बीते साल के एक्सपीरियंस के बारे में बात की. बात करते हुए केके ने अपने बारे में उड़ती अफवाहों का भी जिक्र किया. बातें करते हुए पाल्मर ने अचानक अपने कोट के बटन को ओपन किया और अपने बेबी बम्प को फ्लॉन्ट किया. 

शो पर अनोखे अंदाज में दी गुड न्यूज

पाल्मर ने अपने आप को कुछ इस तरह से ड्रेस करके शो पर आई थीं, कि कोई नहीं पहचान पाया कि वो प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने पैंट सूट पहना था. कोट ओवरसाइज था, जिससे उनका बेबी बंप आराम से कवर हो रहा था. अफवाहों के बारे में बताते हुए पाल्मर ने अचानक कोट के बटन खोल कर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया. ये सीन जिसने भी देखा देखता ही रह गया. पाल्मर ने बताया कि- मैं पूरी कोशिश में थी कि इस खबर को फैलने ना दूं. लेकिन सच कहूं तो ये सबसे बड़ी ब्लेसिंग है मेरे लाइफ की. मैं बहुत एक्साइटेड हूं. मैं मां बनने वाली हूं. 

Advertisement

केके पाल्मर 29 साल की अमेरिकन एक्ट्रेस हैं. पाल्मर पिछले कुछ समय से एक्टर डेरियस डॉल्टन को डेट कर रही हैं. पाल्मर नोप फिल्म में भी लीड रोल कर चुकी हैं. वहीं डेरियस योजल फिल्म में नजर आए थे. कपल का ये पहला बेबी है. एमी अवॉर्ड विनर पाल्मर ने शो पर बात करते हुए बताया कि उन्होंने हमेशा से अपने रिलेशनशिप को प्राइवेट रखना चाहा है. इसमें वो सक्सेसफुल भी हुई हैं, लेकिन बेबी की बात को नहीं कर पाईं. 

पाल्मर ने बताया कि फिर उन्हें लगा, ये उनके जीवन की सबसे बड़ी ब्लेसिंग है तो इसे सबको बताना ही चाहिए. इसके बाद पाल्मर को ये आइडिया आया. करीब साल भर बाद शुरू हुए खुद के ही शो को होस्ट करते हुए केके पाल्मर ने ये गुड न्यूज सबको दी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement