Advertisement

'मर्डर ऑन द ओरियेंट एक्सप्रेस' में नजर आएंगी एंजेलिना जोली

हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस एंजेलिना केनेथ ब्रनाघ की 'मर्डर ऑन द ओरियेंट एक्सप्रेस' में नजर आ सकती हैं.

एंजेलिना जोली एंजेलिना जोली
स्वाति गुप्ता
  • लॉस एंजेलिस,
  • 12 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

केनेथ ब्रनाघ की 'मर्डर ऑन द ओरियेंट एक्सप्रेस' में एक्ट्रेस एंजेलिना जोली को लेने को लेकर बातचीत चल रही है. हॉलीवुड वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, शूटिंग लंदन में नवंबर में शुरू होने की उम्मीद है.

जोली फिल्म में मिसेज हैरियट हब्बार्ड का किरदार निभाएंगी. फिल्म के 1974 की सीरीज में एक्ट्रेस लॉरेन बकाल ने यह किरदार निभाया था. फिल्म अगाथा क्रिस्टी की उपन्यास नॉवेल पर आधारित है.

Advertisement

फिल्म की कहानी जासूस हक्र्यूल पोईरोट पर आधारित है, जो इस्तांबुल से लंदन की ट्रेन पकड़ता है. एक बर्फीले तूफान के दौरान उनके कोच के साथ वाले कोच में हत्या हो जाती है. पोईरोट एक और पीड़ित के शिकार बनने से पहले हत्यारे या हत्यारों की खोजबीन की कोशिश करता है.

निर्देशक सिडनी लुमेट ने इसकी पहली सीरीज 1974 में बनाई थी. उस सीरीज में अलबर्ट फिने ने पोईरोट का किरदार निभाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement