Advertisement

The Terminator फेम एक्टर Arnold Schwarzenegger का चार गाड़ियों से हुआ जबरदस्त एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे

Arnold Schwarzenegger के एक्सीडेंट की फोटोज वायरल हो रही हैं. लॉस एंजेलिस पुलिस डिपार्टमेंट के अफसर Drake Madison ने बताया कि सनसेट एंड एलनफोर्ड पर करीब साढ़े चार बजे चार गाड़ियों का एक्सीडेंट हुआ था. इसमें एक महिला को चोट आई है. महिला को लोकल अस्पताल ले जाया गया है. 

Arnold Schwarzenegger Arnold Schwarzenegger
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST
  • आर्नल्ड की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट
  • टक्कर में महिला को आई चोट
  • दूसरी गाड़ी पर चढ़ गई थी एक्टर की कार

हॉलीवुड एक्टर Arnold Schwarzenegger का एक्सीडेंट हो गया है. Arnold शुक्रवार को एक मल्टी कार क्रैश में बाल बाल बच गए. इस खतरनाक एक्सीडेंट में एक शख्स को चोट लगी है. यह एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि Arnold Schwarzenegger की मॉन्स्टर SUV रोल होकर दूसरी गाड़ी पर चढ़ गई थी. 

चार गाड़ियों के बीच हुआ क्रैश

लॉस एंजलिस पुलिस डिपार्टमेंट के अफसर Drake Madison ने फॉक्स न्यूज से इस बारे में बात की. उन्होंने बताया कि सनसेट एंड एलनफोर्ड पर करीब साढ़े चार बजे चार गाड़ियों का एक्सीडेंट हुआ था. इसमें एक महिला को चोट आई है. महिला को लोकल अस्पताल ले जाया गया है. 

Advertisement

Pamela Anderson: पांचवें पति से तलाक लेने जा रही बिग बॉस कंटेस्टेंट, जानें क्यों टूटी शादियां

दूसरी गाड़ी पर चढ़ी आर्नल्ड की गाड़ी

खबर है कि Arnold Schwarzenegger अपनी Yukon SUV को ड्राइव कर रहे थे. उनकी गाड़ी लाल रंग की Toyota Prius गाड़ी से टकरा गई. . टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आर्नल्ड की गाड़ी रोल होने लगी और प्रियस के ऊपर चढ़ गई. इसके बाद गाड़ी रोल होते हुए लेफ्ट में मुड़ी और Porsche Cayenne गाड़ी से टकराई.

यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि गाड़ी के एयरबैग्स बाहर आ गए थे. Toyota Prius चलाने वाली महिला को चोट आई. इस एक्सीडेंट की ढेरों तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट में आर्नल्ड को कुछ नहीं हुआ. वह ठीक हैं. आर्नल्ड को महिला की चिंता है और वह उनसे पर्सनली मिलना चाहते हैं. 

Advertisement

ब्रेकअप के बाद इस सिंगर ने बदला लुक, लोगों को आई शाहिद कपूर की याद, बोले 'महंगा Kabir Singh'

कहा जा रहा है कि इस एक्सीडेंट में एक्टर Arnold Schwarzenegger की गलती थी. हालांकि उनपर कोई कार्यवाही नहीं हुई है. Arnold Schwarzenegger को फिल्म टर्मिनेटर में अपने काम के लिए जाना जाता है. जल्द ही वह फिल्म Kung Fury 2 में नजर आने वाले हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement