Advertisement

BAFTA Awards 2025: अवॉर्ड जीतने से चूक गई पायल कपाड़िया की फिल्म, जानें किसने किया टॉप?

लंदन में हुए ब्रिटिश अकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स (बाफ्टा) में इंडियन फिल्ममेकर पायल कपाडिया के हाथों निराशा लगी है. उनकी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' के बदले बेस्ट नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म का अवॉर्ड एक फ्रेंच-स्पेनिश फिल्म 'एमिलिया पेरेज' को मिला. देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

बाफ्टा में अवॉर्ड से चूकी पायल कपाडिया की फिल्म. (Photos: Disney+ Hotstar, Netflix) बाफ्टा में अवॉर्ड से चूकी पायल कपाडिया की फिल्म. (Photos: Disney+ Hotstar, Netflix)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

फिल्ममेकर पायल कपाडिया की सबसे पॉपुलर फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' की चर्चा एक समय पर खूब हुई थी. क्रिटिक्स ने इस फिल्म को खूब सराहा था और भारत की ओर से ऑस्कर्स में इसकी ऑफिशियल एंट्री की बात भी कही थी. मगर हाल ही में लंदन में हुए ब्रिटिश अकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स (बाफ्टा) में उनकी फिल्म के हाथों निराशा ही लगी. 

Advertisement

पायल कपाड़िया की फिल्म को मात देकर इसे मिला अवॉर्ड

पायल कपाडिया की इस फिल्म को बेस्ट नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में अवॉर्ड नहीं मिला. ये अवॉर्ड एक फ्रेंच-स्पेनिश फिल्म 'एमिलिया पेरेज' को मिला है जिसमें हॉलीवुड एक्ट्रेस जो सलदाना और सेलिना गोमेज भी शामिल हैं. फिल्म की कहानी ड्रग्स कार्टेल की मुखिया एमिलिया (कार्ला सोफिया गैस्कॉन) एक मशहूर वकील रीटा (जो सलदाना) को मोटे पैसे पर हायर करती है, जो कोर्ट में उसकी मौत की झूठी कहानी गढ़ सके. दरअसल, एमिलिया खुद को मृत घोषित करवाना चाहती है ताकि वह बिना किसी डर के अपनी बाकी जिंदगी आजाद रहकर जी सके. 

वहीं 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' की कहानी मुंबई में रहने वाली दो मलयाली नर्सों और उनकी दोस्ती के इर्द-गिर्द घूमती है. ये पहला मौका नहीं था जब 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' को 'एमिलिया पेरेज' ने मात दी है. इससे पहले भी '82वें गोल्‍डन ग्‍लोब अवॉर्ड' और 'क्र‍िटिक चॉइस अवॉर्ड' में भी पायल की फिल्म को हार का सामना करना पड़ा था. पिछले साल मई के महीने में 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' ने कान्स में ग्रैंड प्रिक्स जीता था और यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की पहली फिल्म बनी थी. 

Advertisement

कौन-कौन रहे विजेता? देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

बेस्ट फिल्म- कॉन्कलेव
बेस्ट ब्रिटिश फिल्म- कॉन्कलेव
बेस्ट लीडिंग एक्ट्रेस- मिकी मैडिसन (अनोरा)
बेस्ट लीडिंग एक्टर- एड्रियन ब्रॉडी (द ब्रूटलिस्ट)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- जो सलदाना (एमिलिया पेरेज)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- कीरन कल्किन (अ रियल पेन)
बेस्ट डायरेक्टर- ब्रैडी कॉर्बेट (द ब्रूटलिस्ट)
बेस्ट नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म- एमिलिया पेरेज
आउटस्टैंडिग डेब्यू बाय अ ब्रिटिश राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर- क्नीकैप
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री- सुपर/मैन: द क्रिस्टोफर रीव स्टोरी
बेस्ट एनिमेटेड फिल्म- वालेस एंड ग्रोमिट: वेंजेंस मोस्ट फाउल्स
बेस्ट चिल्ड्रेन एंड फैमिली फिल्म- वालेस एंड ग्रोमिट: वेंजेंस मोस्ट फाउल्स
बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले- अ रियल पेन
बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले- कॉन्कलेव
बेस्ट ओरिजनल स्कोर- डैनियल ब्लमबर्ग (द ब्रूटलिस्ट)
बेस्ट कास्टिंग- अनोरा
बेस्ट सिनेमाटोग्राफी- द ब्रूटलिस्ट
बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन- विकेड 
बेस्ट एडिटिंग- कॉन्कलेव
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- विकेड
बेस्ट मेकअप एंड हेयर- द सब्सटेंस
बेस्ट साउंड- ड्यून पार्ट 2
बेस्ट स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स- ड्यून पार्ट 2
बेस्ट ब्रिटिश शॉर्ट फिल्म- रॉक, पेपर, सिजर
बेस्ट ब्रिटिश शॉर्ट एनिमेशन- वांडर टू वंडर
बेस्ट राइजिंग स्टार (ऑडियंस के वोट्स को मुताबिक) – डेविड जॉनसन

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement