Advertisement

Barbie Trailer: डॉल्स की दुनिया छोड़ एडवेंचर पर निकली 'बार्बी', पहले ही दिन पहुंची जेल

हॉलीवुड स्टार्स मार्गो रॉबी और रायन गोस्लिंग की फिल्म 'बार्बी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में आप बार्बी डॉल और उसके बॉयफ्रेंड केन को एडवेंचर पर जाते देखेंगे. दोनों बार्बीलैंड की जन्नत को छोड़कर असली दुनिया में सच्चाई जानने के लिए आए है. लेकिन उनका सफर आसान नहीं है.

फिल्म बार्बी के ट्रेलर में एक्ट्रेस मार्गो रॉबी फिल्म बार्बी के ट्रेलर में एक्ट्रेस मार्गो रॉबी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

Barbie Trailer: बचपन से जिस गुड़िया के साथ हम सभी ने खेला है या फिर जो गुड़िया दुनिया में सबसे पॉपुलर रही है, उसका नाम है बार्बी. हम सभी ने बार्बी या फिर उसकी किसी कॉपी के साथ खेलते हुए अपना बचपन बिताया है. अब सभी की फेवरेट डॉल बार्बी पर हॉलीवुड डायरेक्टर ग्रेटा गर्विग फिल्म 'बार्बी' लेकर आ रही हैं. इस फिल्म में इंडस्ट्री के सबसे खूबसूरत एक्टर्स में से दो मार्गो रॉबी और रायन गोस्लिंग लीड रोल निभा रहे हैं. अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

Advertisement

रिलीज हुआ बार्बी का ट्रेलर

नाम से ही साफ है कि ये फिल्म बार्बी डॉल के बारे में है. लेकिन इस फिल्म में एक नहीं बल्कि कई बार्बी हैं. बार्बी के साथ उसका खास दोस्त और बॉयफ्रेंड केन भी है. सही समझे केन के भी अलग-अलग वर्जन को फिल्म का हिस्सा बनाया गया है. ट्रेलर में आप देखेंगे कि बार्बी अपने सारे वर्जन और दोस्तों के साथ बार्बीलैंड में रहती है. वो खुश है और रोज दोस्तों के साथ डांस करने में समय बिताती है. लेकिन अब धीरे-धीरे बार्बी की जिंदगी में बदलाव आ रहे हैं, जो उसकी समझ से परे हैं.

बार्बी की नींद उड़ गई है. उसके नहाने का पानी ठंडा हो गया है और तो और उसकी उठी हुई हील्स अब फ्लैट हो गई हैं. ये बात सब वो अपने साथ की दूसरी बार्बीज को बताती है तो हड़कंप मच जाता है. अब बार्बी को असली इंसानों की दुनिया में जाकर इन सबके बारे में पता लगाना होगा. लेकिन असली दुनिया की अपनी मुश्किलें हैं. ऐसे में जब वो और केन कैलिफोर्निया के लॉस एंजलिस में कदम रखते हैं तो पहली चीज उनके साथ जेल जाना होती है. अब बार्बी और केन के पीछे एक बड़ी कंपनी के लोग भी पड़ गए हैं, जो उससे अपना फायदा करना चाहते हैं.

Advertisement

मजेदार होगी फिल्म

ये ट्रेलर काफी मजेदार और रंगीन है. ट्रेलर में आप खूबसूरत बार्बीलैंड को देखेंगे. उसमें रहने वाली बार्बी डॉल्स भी एक से बढ़कर एक हैं. मार्गो रॉबी ओरिजिनल बार्बी का रोल निभा रही हैं. उनके अलावा एक बार्बी प्रेसीडेंट है. दूसरी नोबेल पीस प्राइस विनर है तो तीसरी डॉक्टर है. वहीं बार्बी के बॉयफ्रेंड केन के रोल में रायन गोस्लिंग हैं. बार्बी और केन के अलावा फिल्म में एलन और मिज को भी दिखाया जाएगा. फिल्म में विल फेरेल, अमेरिका फरेरा, कॉनर स्विंडल्स संग अन्य एक्टर्स ने काम किया है. फैंस को कॉमेडी से भरा ये ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है. इस शानदार ट्रेलर से साफ है कि फिल्म बार्बी काफी धमाकेदार और मजेदार होने वाली है.

एक्ट्रेस मार्गो रॉबी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो 'वंडर वुमन' गैल गडोट को बार्बी के रोल में देखना चाहती थीं. हालांकि गैल के पास इस फिल्म के लिए टाइम नहीं था. डायरेक्टर ग्रेटा गर्विग की बनाई फिल्म बार्बी 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement