
चैडविक बोसमैन स्टारर 'ब्लैक पैंथर' ने मार्वल की उन फिल्मों में से है जिन्होंने इंडिया में बहुत अच्छा बिजनेस किया था. 2018 में रिलीज हुई फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भारत में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा था. बोसमैन का निभाया ब्लैक पैंथर का किरदार इंडिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले मार्वल कैरेक्टर्स में से एक है. लेकिन 2020 में इस किरदार के फैनडम में एक दुखद मोड़ आया और 2016 से ही कोलोन कैंसर से लड़ रहे चैडविक बोसमैन ने संसार को अलविदा कह दिया.
उनका जाना मार्वल फैन्स ही नहीं, दुनिया भर के सिनेमा फैन्स के लिए दिल तोड़ देने वाला था. लोग बेसब्री से बोसमैन को 'ब्लैक पैंथर 2' में देखने का वेट कर रहे थे. लेकिन उनके जाने के बाद सबको नजरें इस बात पर थीं कि अब फिल्म के सीक्वाल्का क्या होने वाला है. मार्वल ने अनाउंस किया कि फिल्म में बोसमैन के किरदार को डिजिटली नहीं खड़ा किया जाएगा और न ही उस रोल में अब किसी और एक्टर को कास्ट किया जाएगा. ऐसे में फैन्स के लिए ये देखने के लिए एक्साइटेड थे कि नई फिल्म 'ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर' में कहानी कैसे आगे बढ़ेगी.
नए ब्लैक पैंथर की एंट्री
नई कहानी की एक झलक 'ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर' के ट्रेलर में देखने को मिली और कहानी जिस तरह से आगे बढ़ने जा रही है उसे देखकर फैन्स बहुत एक्साइटेड हैं. वाकांडा के किंग त'चाला के जाने के बाद, उनकी बहन शुरी अब ब्लैक पैंथर सूट में नजर आ रही हैं और ट्रेलर में उनकी एंट्री रोंगटे खड़े कर देने वाली है. इंडिया में भी 'ब्लैक पैंथर 2' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा.
11 नवंबर को 'ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर' थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है और इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. अभी तक की रिपोर्ट्स बता रही हैं कि 'ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर' इंडिया में एक दमदार शुरुआत करने वाली है.
'ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर' एडवांस बुकिंग
सैकनिल्क के आंकड़े बताते हैं कि सोमवार सुबह तक फिल्म के 37 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके है. इस बुकिंग से फिल्म का एडवांस बुकिंग ग्रॉस कलेक्शन करीब 1.39 करोड़ रुपये हुआ है. 'ब्लैक पैंथर 2' की बुकिंग आज से रफ़्तार पकड़ेगी और अगले इस 4 दिन में फिल्म के शोज तेजी से भरने की उम्मीद है. अच्छे थिएटर्स में फिल्म के शोज अब जल्दी बुक हो रहे हैं यानी मार्वल की सुपरहीरो फिल्मों के फैन्स अब एक्शन में आ रहे हैं.
बड़ी फ़िल्में नहीं सामने
'ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर' के लिए सबसे बड़ा फायदा ये है कि इस दिन कोई बहुत बड़ी फिल्म इंडियन थिएटर्स में इसके सामने नहीं होगी. हालांकि पहले से चल रही 'कांतारा' जरूर अपनी जगह चलती रहेगी, लेकिन ब्लैक पैंथर के फैन्स का मूड पहले दिन इसे अच्छी शुरुआत दिलाएगा. हिंदी में जहां अमिताभ बच्चन की 'ऊंचाई' 11 नवंबर को रिलीज होनी है, वहीं समांथा रूथ प्रभु की पैन इंडिया फिल्म 'यशोदा' भी थिएटर्स में पहुंचेगी. 'ऊंचाई' के मुकाबले 'यशोदा' को जरूर थोड़ी बेहतर शुरुआत मिलने की उम्मीद है. लेकिन ये तय है कि इस दिन थिएटर्स में सबसे बड़ी फिल्म 'ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर' ही होगी.
'भूल भुलैया 2' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से बेहतर होगी शुरुआत!
'ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर' का ओपनिंग कलेक्शन कार्तिक आर्यन की हिट 'भूल भुलैया' के लेवल तक जा सकता है. कार्तिक की फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 6 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे और इसका ओपनिंग कलेक्शन 14.11 करोड़ रुपये था. जबकि आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने पहले दिन 10.50 करोड़ रुपये कमाए थे.
ड्वेन जॉनसन की फिल्म ब्लैक एडम 20 अक्टूबर को इंडिया में रिलीज हुई थी और इसके लिए पहले दिन करीब 1.92 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग थी. फिल्म ने पहले दिन 6 करोड़ से ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन किया था. जबकि ब्लैक पैंथर किरदार की इंडिया में पॉपुलैरिटी और वाकांडा की कहानी से जनता का इमोशनल कनेक्ट, ब्लैक एडम के मुकाबले कहीं ज्यादा है.
आने वाले दो दिनों में एडवांस बुकिंग की रफ़्तार तय करेगी कि 'ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर' को इंडिया में कितनी बड़ी ओपनिंग मिलेगी. ऊपर से फिल्म के रिव्यू और पहले शो से निकली जनता का रिस्पॉन्स भी मैटर करेगा.