Advertisement

24 साल की सिंगर ने तोड़ा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 24 घंटे में गाने को मिले 4 करोड़ व्यूज

मात्र 24 घंटों में इनके इस गाने को 41.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. बतौर सोलो आर्टिस्ट यह पहली सिंगर हैं, जिन्होंने अपना नाम बिलबोर्ड ग्लोबल 200 में शामिल किया है. इसके अलावा यह पहली के-पॉप सोलो आर्टिस्ट बनी हैं, जिनके यूट्यूब पर वीडियो को 24 घंटों में 41.6 मिलियन (4 करोड़ 10 लाख) से भी अधिक व्यूज मिले हैं.

रोजेन पाक रोजेन पाक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

के-पॉप गर्ल ग्रुप 'ब्लैकपिंक' की सदस्य रोजेन पाक उर्फ रोजे एक कोरियन-न्यूजीलैंड सिंगर हैं. इन्होंने दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को मात दे दी है. बता दें कि हाल ही में रोजेन पाक ने सॉन्ग 'ऑन द ग्राउंड' से सिंगल डेब्यू किया है. यूट्यूब पर इनके वीडियो को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. मात्र 24 घंटों में इनके इस गाने को 41.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. बतौर सोलो आर्टिस्ट यह पहली सिंगर हैं, जिन्होंने अपना नाम बिलबोर्ड ग्लोबल 200 में शामिल किया है. इसके अलावा यह पहली के-पॉप सोलो आर्टिस्ट बनी हैं, जिनके यूट्यूब पर वीडियो को 24 घंटों में 41.6 मिलियन (4 करोड़ 10 लाख) से भी अधिक व्यूज मिले हैं. 

Advertisement

'गैंगनम स्टाइल' का तोड़ा रिकॉर्ड
मालूम हो कि रोजे ने पीएसवाई के आइकॉनिक ट्रैक 'गैंगनम स्टाइल' का रिकॉर्ड तोड़ा है. इन्हें 36 मिलियन व्यूज मिले थे, लेकिन अब रोजे के गाने 'ऑन द ग्राउंड' को 41.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. 24 साल की रोजे ने जून 2020 में अपना सोलो डेब्यू अनाउंस किया था. इनका सिंगल डेब्यू एल्बम 'आर', 12 मार्च 2021 में रिलीज हुआ. 'ऑन द ग्राउंड', बिलबोर्ड हॉट 100 में 70वें नंबर पर पहुंचा है. यूएस में बतौर सोलो आर्टिस्ट रोजे का यह गाना काफी वायरल हो रहा है. इसके अलावा इस गाने ने 'ग्लोबल 200' और 'ग्लोबल एक्स्क्लूसिव यू एस चार्ट' में नंबर 1 पर जगह बनाई है. अब 'ब्लैकपिंक' के बाकी के सदस्य म्यूजिक और टीवी में बतौर सोलो आर्टिस्ट जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. गौरतलब है कि 'ब्लैकपिंक' ग्रुप साल 2016 में वाईजी एंटरटेनमेंट द्वारा बनाया गया था. देखें वीडियोः

Advertisement

कौन हैं रोजेन पाक उर्फ रोजे
रोजे 24 साल की एक कोरियन-न्यूजीलैंड बेस्ड सिंगर हैं जो साउथ कोरिया में रहती हैं. इनका जन्म न्यूजीलैंड में हुआ, लेकिन बड़ी यह ऑस्ट्रेलिया में हुईं. साल 2012 में इन्होंने वाईजी एंटरटेनमेंट के लिए ऑडिशन दिया था. इस साउथ कोरियन लेबल के तहत इन्होंने चार साल ट्रेनिंग ली. इसके बाद 'ब्लैकपिंक' का अगस्त 2016 में यह हिस्सा बनीं. ग्रुप में यह बतौर वोकलिस्ट काम करती थीं. मार्च 2021 में इन्होंने सोलो एल्बम निकाली, जिसका नाम 'आर' था. मालूम हो कि रोजे इस समय सोउथ कोरियन कॉस्मेटिक ब्रांड 'किस मी' की एंजॉर्समेंट मॉडल हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement