Advertisement

Blonde Trailer: दुनिया की सबसे मशहूर एक्ट्रेस का दर्द, जिसे कभी नहीं दिखाया गया, आएगा सामने

लेखिका जॉयस कैरल ओट्स की लिखी किताब पर बनी फिल्म 'ब्लॉन्ड' के ट्रेलर में आप मर्लिन मुनरो के करियर के डार्क साइड को देखेंगे. हॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक रहीं मर्लिन मुनरो की जिंदगी सामने से भले ही खुशहाल दिखाई दी, लेकिन अंदर से बेहद खोखली थी. इस फिल्म का ट्रेलर काफी बढ़िया है.

फिल्म ब्लॉन्ड के ट्रेलर में हॉलीवुड एक्ट्रेस Ana de Armas फिल्म ब्लॉन्ड के ट्रेलर में हॉलीवुड एक्ट्रेस Ana de Armas
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:59 AM IST

हॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक रहीं मर्लिन मुनरो की जिंदगी सामने से भले ही खुशहाल दिखाई दी हो, लेकिन अंदर से बेहद खोखली थी. दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में गिनी जाने वालीं मर्लिन को प्यार तो कई लोगों ने किया, लेकिन उनके दर्द को ना कभी कोई देख पाया और ना ही उनका सहारा बन पाया. अब मर्लिन मुनरो की जिंदगी की इसी दर्दभरी कहानी को हॉलीवुड एक्ट्रेस Ana de Armas पर्दे पर लेकर आ रही हैं. उनकी फिल्म 'ब्लॉन्ड' (Blonde Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

Advertisement

मर्लिन मुनरो की दर्दभरी कहानी पर बनी फिल्म

लेखिका जॉयस कैरल ओट्स (Joyce Carol Oates) की लिखी किताब पर बनी फिल्म 'ब्लॉन्ड' के ट्रेलर में आप मर्लिन मुनरो के करियर की डार्क साइड को देखेंगे. इस ट्रेलर में मुनरो बनीं आना (Ana de Armas) को आप फेमस गाने 'डायमंड्स आर अ गर्ल्स बेस्ट फ्रेंड' पर परफॉर्म करते और रेड कारपेट पर सनसनी मचाते देख सकते हैं. दूसरी तरफ वो एक शख्स से बात करते हुए कहती हैं कि मर्लिन मुनरो इस दुनिया में है ही नहीं. जब कैमरा बंद होता है तो वह बस नॉर्मा जीन (Norma Jeane) होती हैं.

फिल्म 'ब्लॉन्ड' में मर्लिन मुनरो के साधारण नोर्मा जीन से हॉलीवुड की सबसे फेमस हसीना और सेक्स सिंबल बनने की कहानी को दिखाया जाने वाला है. इस फिल्म में मुनरो की असल जिंदगी की सच्ची घटनाओं को कुछ काल्पनिक एलिमेंट्स के साथ मिलाकर परोसा गया है. मर्लिन मुनरो के अपने करियर में शोषण का सामना किया था. साथ ही उनकी लव लाइफ काफी मुश्किल भरी रही और उनकी पर्सनल लाइफ में भी कई दिक्कतें आई थीं, जिनके बारे में फिल्म में दिखाया जाएगा. 

Advertisement

कमाल है आना का काम

इस ट्रेलर में Ana de Armas का काम बेहद उम्दा है. उनके लुक के चर्चे भी हर तरह हो रहे हैं. आना (Ana de Armas) और असली मर्लिन मुनरो के बीच फर्क करना ट्रेलर को देखने के बाद मुश्किल है. Ana de Armas, मुनरो जैसी दिख तो रही ही हैं, साथ ही आवाज और बोलने का तरीका भी एक मुनरो जैसा है. उनकी आंखों और आवाज में आप उस दर्द को देख और सुन सकते हैं जो कभी मर्लिन मुनरो ने अपनी जिंदगी में सहा था.

डायरेक्टर एंड्रू डोमिनिक (Andrew Dominik) ने फिल्म 'ब्लॉन्ड' को बनाया है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 28 सितम्बर को रिलीज होगी. फिल्म में Ana de Armas के साथ एक्टर Bobby Cannavale, Adrien Brody, Julianne Nicholson, Xavier Samuel और Evan Williams सपोर्टिंग रोल्स में होंगे. मर्लिन मुनरो की बात करें तो वह हॉलीवुड की महान अदाकाराओं में से एक थीं. मुनरो का निधन 4 अगस्त 1962 को दवाई के ओवरडोज से हुआ था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement