Advertisement

एक्टर को ऐसी अजीब बीमारी, कोई नहीं करता यकीन, बोले- कोई तो मेरा दर्द समझता

58 साल के ब्रैड पिट ने जीक्यू मैगजीन के अगस्त 2022 की कवर स्टोरी के लिए बातचीत में बताया कि कोई उनकी इस बीमारी की बात पर विश्वास नहीं करता है. उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी ऐसे इंसान से मिलना चाहते हैं, जो खुद भी इस बीमारी से जूझ रहा हो.

ब्रैड पिट ब्रैड पिट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

हॉलीवुड के सुपरस्टार ब्रैड पिट (Brad Pitt) ने खुद को लेकर बड़ा खुलासा किया है. ब्रैड का कहना है कि एक रेयर बीमारी से जूझ रहे हैं. लेकिन उनका विश्वास कोई नहीं करता है. ब्रैड पिट का मानना है कि वह prosopagnosia नाम के एक रेयर डिसऑर्डर से जूझ रहे हैं. prosopagnosia का मतलब फेस ब्लाइंडनेस से है. 

58 साल के ब्रैड पिट ने जीक्यू मैगजीन के अगस्त 2022 की कवर स्टोरी के लिए बातचीत में बताया कि कोई उनकी इस बीमारी की बात पर विश्वास नहीं करता है. उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी ऐसे इंसान से मिलना चाहते हैं, जो खुद भी इस बीमारी से जूझ रहा हो. स्टोरी के मुताबिक, ब्रैड पिट को इस बात से चिंता होती है कि लोग उन्हें घमंडी समझते हैं. जबकि असल में उन्हें लोगों के चेहरे पहचानने में दिक्कत होती है.

Advertisement

पिट को अभी prosopagnosia के साथ फॉर्मली डिग्नोस नहीं किया गया है. एक्टर का कहना है कि साल 2013 में उन्हें prosopagnosia से पीड़ित होने का शक हुआ था. तब उन्होंने Esquire मैगजीन से इस बारे में बात की थी. ब्रैड पिट ने कहा था, 'बहुत सारे लोग मुझसे नफरत करते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि मैं उनकी बेइज्जती कर रहा हूं.'

अपनी इस अजीब बीमारी के बारे में ब्रैड पिट ने यह भी बताया कि वह लोगों के चेहरे याद ही नहीं कर पाते हैं. वह बोले- मैं एक चेहरे को समझ ही नहीं सकता. फिर भी मैं डिजाइन के पॉइंट ऑफ व्यू से आता हूं. मैं इसका इलाज करवाऊंगा. इसीलिए मैं घर पर रहता हूं.' पिट ने यह कहा कि वह अपनी इस दिक्कत का सामना करने की कोशिश करते हैं, लेकिन इसकी वजह से और भी ज्यादा लोग उनसे नाराज हो गए हैं.

Advertisement

ब्रैड पिट की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने एंजलिना जोली से शादी की थी. दोनों के छह बच्चे हैं, जिनके नाम Maddox, Pax, Zahara, Shiloh और ट्विन्स Knox and Vivienne हैं. 2016 में पिट और जोली अलग हो गए थे. 2019 में दोनों का तलाक फाइनल हुआ हालांकि अपने एसेट्स और बच्चों की कस्टडी को लेकर अभी भी दोनों के बीच कानूनी लड़ाई जारी है. ब्रैड पिट जल्द ही फिल्म बुलेट ट्रेन में नजर आएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement