Advertisement

क्यों फिल्म के प्रीमियर पर स्कर्ट पहनकर पहुंचा मशहूर एक्टर? वज‍ह का मौत से कनेक्शन

ब्रैड पिट हॉलीवुड ही नहीं दुनियाभर के सबसे फेमस स्टार्स में से एक हैं. ब्रैड पिट ने बुलेट ट्रेन के फिल्म प्रीमियर इवेंट पर स्कर्ट में एंट्री मारी, उन्हें देख हर कोई हैरान रह गया. इस इवेंट के दो हफ्ते बाद ब्रैड ने खुलासा किया है कि उन्होंने इस अलग तरह की ड्रेस का चुनाव क्यों किया था.

Brad Pitt Brad Pitt
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट (Brad Pitt) ने उस वक्त सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया, जब वो अपनी आने वाली फिल्म बुलेट ट्रेन (Bullet Train) के प्रीमियर पर स्कर्ट और पहन कर चले गए. और तो और, ब्रैड ने अपने आउटफिट के बारे में किसी से बात तक नहीं की.  ब्रैड का ऐसा करना लोगों को खटक तो गया ही, पर उनकी इस अजीब सी च्वाइस पर कोई कुछ कह नहीं पाया. लेकिन हाल ही में एक्टर ने इस बारे में खुलासा किया है कि अचानक फिल्म प्रीमियर पर उन्होंने स्कर्ट पहनने का डिसीजन कैसे लिया.

Advertisement

ब्रैड को स्कर्ट में देख हैरान रह गए लोग
दो हफ्ते पहले फिल्म बुलेट ट्रेन के ग्रैंड प्रीमियर के दौरान हॉलीवुड के फेमस स्टार ब्रैड पिट ने लोगों को हैरत में डाल दिया था. ब्रैड इस इवेंट पर घुटनों तक की लिनेन स्कर्ट, शर्ट और जैकेट के साथ बूट पहन कर पहुंचे थे. यूं तो ब्रैड तब भी बेहद हैंडसम लग रहे थे. लेकिन अपने इस अजीबोगरीब स्टाइल को अचानक कैरी करने की क्या वजह थी, ये उन्होंने तब किसी को नहीं बताया. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने कहा- क्या फर्क पड़ता है. 

बुलेट ट्रेन फिल्म प्रीमियर पर ब्रैड पिट

फिल्म के एक दूसरे इवेंट में ब्रैड बेहद कैजुअल मेन टाइप कपड़ों में पिंक कार्पेट पर वॉक करने पहुंचे. मीडिया ने जब उनसे पूछा कि पिछली बार उन्होंने स्कर्ट क्यों चुना था, तो उन्होंने बताया कि, 'मुझे नहीं पता. हम सब मरने वाले हैं एक दिन. तो क्यों ना कुछ बिगाड़ लें.' इसके बाद मीडिया ने उनसे उनके रिटायरमेंट के बारे में भी पूछा- 'जिस पर उन्होने कहा - नहीं, क्यों आखिर, मैं अपने लाइफ के हर फेज पर काम करना चाहता हूं. मैं कभी पांच साल प्लान करके चलने वाला इंसान नहीं रहा हूं और ना ही रहना चाहता हूं.' 

Advertisement

आपको बता दें कि, फिल्म में ब्रैड पिट के अलावा जोएई किंग, आरॉन टेलर जॉनसन, ब्रायन टारी हेनरी, एंड्र्यू कोजी, हिरोयूकी सनाडा, माइकल शैनन और तमाम दूसरे सितारों के अलावा सैंड्रा बुलक भी एक खास किरदार में दिखेंगी. फिल्म की कहानी एक जिंदगी से ऊब चुके एक प्रशिक्षित कातिल लेडी बग पर आधारित है. ट्रेन टोकयो से क्योटो जा रही है और उसके इस मिशन को फेल करने के लिए ट्रेन पर ही कई कातिल मौजूद हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement