Advertisement

'खुद को मरवाकर परिवार को इंश्योरेंस की रकम देना चाहता था' इस बुरे हाल में जिया एक्टर, बताया दर्द

सीरीज 'ब्रेकिंग बैड' में काम करने वाले हॉलीवुड एक्टर Giancarlo Esposito दुनियाभर में जाने जाते हैं. अब एक्टर ने एक शो में अपनी जिंदगी में आई आर्थिक दिक्कतों के बारे में बात की है. एक्टर ने बताया कि वो इतने परेशान थे कि उन्होंने अपने 'मर्डर' का प्लान बना लिया था.

हॉलीवुड एक्टर जियानकार्लो एस्पोसिटो हॉलीवुड एक्टर जियानकार्लो एस्पोसिटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

फेमस सीरीज 'ब्रेकिंग बैड' में काम करने वाले हॉलीवुड एक्टर जियानकार्लो एस्पोसिटो (Giancarlo Esposito) दुनियाभर में जाने जाते हैं. अब एक्टर ने एक शो में अपनी जिंदगी में आई आर्थिक दिक्कतों के बारे में बात की है. एक्टर ने बताया कि वो इतने परेशान थे कि उन्होंने अपने 'मर्डर' का प्लान बना दिया था ताकि उनके चारों बच्चे इंश्योरेंस के पैसे क्लेम कर सकें.

Advertisement

खुद को खत्म करना चाहते थे जियानकार्लो

जिम एंड सैम शो पर जियानकार्लो एस्पोसिटो ने कहा, 'मेरे दिमाग में बाहर निकलना का आइडिया ये था: क्या आत्महत्या करने पर इंश्योरेंस मिलता है? क्या उन्हें ब्रेड मिलती है? मेरी पत्नी को ये नहीं पता था कि मैं ये सब क्यों पूछ रहा था. मैंने प्लान बनाना शुरू कर दिया था. अगर मैं किसी से खुद को मरवा लेता हूं, किसी हादसे में मेरी मौत हो जाती है, (मेरे बच्चों को) इंश्योरेंस मिल जाएगा. मेरे चार बच्चे थे. मैं चाहता था कि उनकी अपनी जिंदगी हो. वो बहुत मुश्किल वक्त था. मैंने सही में खुद को खत्म करने के बारे में सोच रहा था ताकि वो जिंदा रह सकें. मैं इतनी बुरी हालत में था.'

हालांकि एक्टर को जल्द ही समझ में आ गया था कि ये उनकी समस्या का सही निवारण नहीं है. उन्होंने आगे कहा, 'फिर मैंने सोचना शुरू किया कि ये सही चीज नहीं है, क्योंकि इससे जो दर्द मैं उन्हें दूंगा वो जिंदगीभर उनके साथ रहेगा. इससे वो जिंदगीभर ट्रॉमा में रहेंगे. जबकि मैं खुद अपने जेनरेशनल ट्रॉमा से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा हूं. इसके बाद मेरी जिंदगी में ब्रेकिंग बैड रोशनी की तरह आया.'

Advertisement

जल्द इन प्रोजेक्ट्स में आएंगे नजर

65 साल के जियानकार्लो एस्पोसिटो पिछले 6 दशकों से इंडस्ट्री का हिस्सा बने हुए हैं. उन्हें दर्शकों ने पहली बार स्पाइक ली की फिल्म 'जॉइंट्स' में देखा गया था. जियानकार्लो को 'ब्रेकिंग बैड' में ड्रग माफिया Gustavo Fring के किरदार में देखा गया था. यहीं से उन्हें दुनियाभर में पहचान मिली. इसके बाद से अभी तक एक्टर 'बेटर कॉल सोल', 'मैंडलोरियन', 'द बॉयज' और 'द जेंटलमैन' जैसे शोज में देखा जा चुका है. जल्द ही जियानकार्लो को 'Abigail', 'MaXXXine', रूसो ब्रदर्स की फिल्म 'द इलेक्ट्रिक स्टेट' और नेटफ्लिक्स के प्रोजेक्ट 'द रेजिडेंस' में देखा जाने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement