Advertisement

सिंगर ने छोड़ा BTS बैंड, ज्वाइन की आर्मी, छोटे बालों में देखकर फैन्स हैरान

किम सियोक जिन ने अपने नए मिलिट्री लुक की फोटो शेयर कर खुद ये जानकारी दी. जिन इस फोटो में छोटे-छोटे बालों में दिख रहे हैं. ब्लैक कलर टीशर्ट पहने जिन बेहद क्यूट भी लग रहे हैं. जिन की फोटो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

बीटीएस सिंगर जिन बीटीएस सिंगर जिन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

साउथ कोरिया बैंड बीटीएस वर्ल्डवाइड अपने गानों से कई रिकॉर्ड्स तोड़ने के लिए फेमस है. भारत में भी बीटीएस आर्मी की लंबी लिस्ट है. खासतौर से यंगस्टर बीटीएस बैंड के जबरदस्त फॉलोअर्स हैं. अब जब आप बीटीएस ग्रूप के इतने ही बड़े लवर्स हैं तो आपके लिए ये बात जानना बेहद जरूरी है कि बैंड का एक मेंबर इससे आउट होने जा रहा है. वो भी मिलिट्री सर्विसेज के लिए.

Advertisement

जिन होंगे मिलिट्री में शामिल

अरे, निराश मत होइए. चलिए आपको पूरी बात बता देते हैं. बीटीएस ग्रपू के सात सिंगर्स में जिन मिलिट्री सर्विसेज की ट्रेनिंग के लिए ये ब्रेक ले रहे हैं. वो बैंड से आउट जरूर होंगे लेकिन सिर्फ दो साल के लिए. इसके लिए उन्होंने अपने बाल भी कटवा लिए हैं. लंबे लहराते बालों की हेयर स्टाइल से मिलिट्री कट वाले लुक में बदले जिन की हर कोई तारीफ कर रहा है.

किम सियोक जिन ने अपने नए मिलिट्री लुक की फोटो शेयर कर खुद ये जानकारी दी. जिन इस फोटो में छोटे-छोटे बालों में दिख रहे हैं. ब्लैक कलर टीशर्ट पहने जिन बेहद क्यूट भी लग रहे हैं. जिन की फोटो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. फैंस जिन को याद कर अभी से भावुक होने लगे हैं. वैसे तो उन्हें आर्मी ज्वाइन करने की बधाई भी दी जा रही है, लेकिन दो साल उन्हें ना सुन पाने का गम फैंस को ज्यादा है. 

Advertisement

साउथ कोरिया का कानून

दरअसल साउथ कोरिया के कानून के मुताबिक, 18 से 30 साल तक के हर युवा को दो साल की आर्मी ट्रेनिंग लेनी होती है. जिन जल्द ही 29 साल के होने जा रहे हैं. इस कानून के तहत जिन दो साल तक साउथ कोरिया की मिलिट्री का हिस्सा बने रहेंगे. इस बीच वो सिंगिंग करियर को जारी नहीं रख सकते हैं. इसलिए जिन ब्रेक पर रहेंगे. 

बीटीएस की टीम ने बताया कि जिन को छोड़कर ग्रूप के सभी मेंबर 28 साल से कम उम्र के हैं. हालांकि एक-एक कर सभी मेंबर्स आर्मी ज्वाइन करेंगे. हमें ये उम्मीद हैं कि बैंड के सभी मेंबर अपनी आर्मी की सर्विस देने के बाद 2025 के आसपास फिर से एक साथ आएंगे. साउथ कोरिया में कुछ लॉ मेकर्स ने सरकार को सलाह दी थी की बीटीएस मेंबर्स को कुछ छूट मिलनी चाहिए, क्योंकि वह इंटरनेशलन स्टार्स हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement