Advertisement

झेली खतरनाक बीमारी, दांव पर लगा करियर, पर्दे पर वापसी कर रही ये मशहूर सिंगर

जल्द ही सिंगर सेलीन डियोन, प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म 'लव अगेन' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के लिए उन्होंने नया गाना गाया है. इस स्लो रोमांटिक गाने में सेलीन एक बार फिर प्यार करने के बारे में बात कर रही हैं. सिंगर की बड़ी और रेयर बीमारी से उबरने के बाद ये उनका पहला गाना है.

हॉलीवुड की टॉप सिंगर सेलीन डियोन हॉलीवुड की टॉप सिंगर सेलीन डियोन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

हॉलीवुड की पॉप डीवा सेलीन डियोन (Celine Dion) अपने नए गाने के साथ वापस लौट आई हैं. आइकॉनिक फिल्म 'टाइटैनिक' के पॉपुलर गाने 'माय हार्ट विल गो ऑन' को गाने वालीं सेलीन डियोन ने एक नया गाना रिलीज किया है. ये उनकी बीमारी के ऐलान के बाद रिलीज होने वाला पहला गाना है. सेलीन ने पिछले साल बताया था कि वो एक रेयर न्यूरोलॉजिकल डिसॉर्डर से जूझ रही हैं, जिसका असर उनके गाने पर हो रहा है.

Advertisement

बीमारी के बाद रिलीज किया पहला गाना

जल्द ही सेलीन डियोन, प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म 'लव अगेन' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के लिए उन्होंने नया गाना गाया है. इस स्लो रोमांटिक गाने का 'लव अगेन' है. गाने में सेलीन एक बार फिर प्यार करने के बारे में बात कर रही हैं. वो गाती हैं कि आपको साथ निभाने वाला कोई मिल जाए तो प्यार का रास्ता आसान हो जाता है. इस खूबसूरत गाने को सुनकर आपका दिल खुश हो जाएगा.

गाने के वीडियो एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके हीरो Sam Heughan हैं. दोनों की कहानी काफी खूबसूरत है. फिल्म की कहानी एक लड़की (प्रियंका चोपड़ा) के बारे में है, जो दिल टूटने के बाद दोबारा प्यार की तलाश कर रही है. ऐसे में वो अपने मरे हुए बॉयफ्रेंड को मैसेज भेजती है. ये मैसेज सैम के फोन पर आने लगते हैं. इसकी वजह से वो लड़की के प्यार में पड़ जाते हैं. सेलीन डियोन, प्रियंका को इम्प्रेस करने और समझने में सैम की मदद करती नजर आएंगी. साथ ही उनकी खुद की कहानी भी दिलचस्प होने वाली है.

Advertisement

55 साल की कनेडियन सिंगर सेलीन डियोन ने साल 2019 के बाद अपना पहला गाना रिलीज किया है. इस गाने के आते ही ये फैंस के बीच छा गया है. फैंस सेलीन की सुरीली आवाज सुन झूम रहे हैं. साल 2019 में सेलीन डियोन ने 'करेज' नाम से अपनी एल्बम रिलीज की थी. इसके बाद से वो म्यूजिक इंडस्ट्री और बड़े पर्दे से लगभग गायब हो गई थीं. 

इस बीमारी से जूझ रही थीं सेलीन

दिसंबर 2022 में सेलीन डियोन ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उन्होंने रोते हुए खुलासा किया था कि उन्हें स्टिफ-पर्सन सिंड्रोम हो गया है. इसकी वजह से वो फरवरी 2023 में अपने म्यूजिकल टूर पर नहीं जा पाएंगी. सेलीन डियोन ने कहा था कि इस बीमारी की वजह से उनकी जिंदगी पर बुरा असर पड़ रहा है. चलने से लेकर गाने तक कुछ भी वो ठीक से नहीं कर पा रही हैं. हालांकि अब सेलीन पहले से बेहतर हैं और म्यूजिक की दुनिया में वापसी कर चुकी हैं.

'लव अगेन' की बात करें तो ये अमेरिकन रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. इसमें प्रियंका चोपड़ा और Sam Heughan रोमांस करते नजर आएंगे. फिल्म में प्रियंका के पति निक जोनस का कैमियो भी है. साल 2016 में आई जर्मन फिल्म 'SMS fur Dich' पर आधारित इस फिल्म का डायरेक्शन Jim Strouse ने किया है. इस फिल्म को पहले 'टेक्स्ट फॉर यू' और 'इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी' नाम दिए गए थे. 5 मई को 'लव अगेन' अमेरिका में रिलीज होने वाली है. 12 मई को ये भारत के थिएटरों में रिलीज होगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement