Advertisement

लिंकिन पार्क के सिंगर चेस्टर बैंनिगटन ने फांसी लगाकर दी जान

रॉक बैंड लिंकिन पार्क के लीड सिंगर चेस्टर बैंनिगटन की मौत हो गई है. कहा जा रहा है कि उन्होंने सुसाइड किया है.

चेस्टर बैंनिगटन चेस्टर बैंनिगटन
स्वाति पांडे
  • लॉस एंजेलिस,
  • 21 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

रॉक बैंड 'लिंकिन पार्क' के लीड सिंगर चेस्टर बैंनिगटन की मौत हो गई है. कहा जा रहा है कि उन्होंने सुसाइड किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेस्टर ने लॉस एंजेलिस के अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.

गुरुवार की सुबह चेस्टर का मृत शरीर पाया गया. वो 41 साल के थे. एसोसिएटेड प्रेस ने बयान जारी कर उनकी मौत की सूचना दी.

Advertisement

मिलिए हॉलीवुड सिंगर टेलर स्विफ्ट की हमशक्ल से...

चेस्टर ने सात सुपरहिट स्टूडियो एलबम्स निकाले थे. 'लिंकिन पार्क' बैंड के डेब्यू एल्बम 'हाइब्रिड थ्योरी' की 1 करोड़ कॉपी बिकी थी. चेस्टर के निधन के पहले उनके बैंड ने एल्बम 'वन मोर लाइट' का नया वीडियो 'टॉकिंग टू माइसेल्फ' रिलीज किया था.

प्रियंका चोपड़ा से पहले ये देसी एक्ट्रेस हॉलीवुड में हुईं हिट

'लिंकिन पार्क' के फाउंडर माइक शिनोडा ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें चेस्टर के निधन से गहरा धक्का लगा है. उन्होंने यह भी लिखा कि बैंड जल्द ऑफिशियल स्टेटेमेंट जारी करेगी.

 

मई में चेस्टर के फ्रेंड सिंगर क्रिस कॉर्नेल ने भी फांसी लगाकर जान दे दी थी. इस पर चेस्टर ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि मैं आपके बिना इस दुनिया की कल्पना नहीं कर सकता. मैं प्रार्थना करता हूं कि अगले जन्म में आपको शांति मिले.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement