Advertisement

दुनिया के सिर चढ़कर बोल रहा चाइनीज सिनेमा का जादू, ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी नॉन-हॉलीवुड फिल्म बनी Ne Zha 2

चाइनीज फिल्म 'Ne Zha 2' ना सिर्फ इंटरनेशनल जनता को इम्प्रेस कर रही है, बल्कि ग्लोबल बॉक्स ऑफिस मार्किट में इस फिल्म ने एक अद्भुत रिकॉर्ड बना डाला है. ये फिल्म एक चाइनीज माइथोलॉजिकल कहानी पर आधारित है, जिसमें एक असुर बच्चा ब्रह्मांड की व्यवस्था को बिगाड़ रहे एक देवता से लड़ता है और एक हीरो का दर्जा पाता है.

टॉप 10 इंटरनेशनल फिल्मों में पहुंची चाइनीज फिल्म Ne Zha 2 टॉप 10 इंटरनेशनल फिल्मों में पहुंची चाइनीज फिल्म Ne Zha 2
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 19 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

2022 में आई फिल्म 'RRR' ने भारत के साथ-साथ जिस तरह इंटरनेशनल ऑडियंस को इम्प्रेस किया, वो भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ा मोमेंट लेकर आया था. RRR में भारतीय संस्कृति की जड़ों से जुड़ी स्टोरीटेलिंग के साथ, इंटरनेशनल स्टाइल की फिल्ममेकिंग ने दुनिया भर की ऑडियंस को खूब इम्प्रेस किया और ऑस्कर जीतकर अवॉर्ड रचा था. 

अब एक चाइनीज फिल्म अपने देश की संस्कृति से जुड़ी कहानी के साथ इंटरनेशनल जनता को इम्प्रेस कर रही है. चाइनीज फिल्म 'Ne Zha 2' ना सिर्फ इंटरनेशनल जनता को इम्प्रेस कर रही है, बल्कि ग्लोबल बॉक्स ऑफिस मार्किट में इस फिल्म ने एक अद्भुत रिकॉर्ड बना डाला है.

Advertisement

ये फिल्म एक चाइनीज माइथोलॉजिकल कहानी पर आधारित है, जिसमें एक असुर बच्चा ब्रह्मांड की व्यवस्था को बिगाड़ रहे एक देवता से लड़ता है और एक हीरो का दर्जा पाता है. चाइनीज पॉप कल्चर और एंटरटेनमेंट में अक्सर नजर आने वाला ये माइथोलॉजिकल किरदार, शानदार डिजिटल तकनीक से बनी एनिमेशन फिल्म 'Ne Zha 2'  से अब इंटरनेशनल फिल्म ऑडियंस के दिलों पर राज कर रहा है. 

'Ne Zha 2'

हॉलीवुड पर भारी पड़ी चाइनीज फिल्म 
'Ne Zha 2' 29 जनवरी को चीन में रिलीज हुई थी, जो चाइनीज न्यू ईयर का पहला दिन था. माइथोलॉजी और शानदार एनिमेशन के साथ आई इस कहानी ने थिएटर्स में ऐसी भीड़ जुटाई कि रिलीज के 9वें दिन ही ये चीन में सबसे कमाऊ फिल्म बन चुकी थी. उस वक्त चीन में इसका कलेक्शन 5.77 बिलियन युआन, यानी करीब 795 मिलियन डॉलर था. 12 दिन में  'Ne Zha 2' का कलेक्शन 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो गया और इसने एक ऐसा रिकॉर्ड तोड़ दिया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. 

Advertisement

दुनिया भर में, किसी एक फिल्म मार्किट में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड अबतक हॉलीवुड फिल्म 'Star Wars: The Force Awakens' (2015) के नाम था. इस फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका बॉक्स ऑफिस (यूएस + कनाडा) पर 936 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था. 'स्टार वॉर्स' फ्रैंचाइजी की ये पॉपुलर फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी फिल्म है. लेकिन 'Ne Zha 2' ने एक ही मार्किट (चीन) में 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा कमाई के साथ इसे पीछे छोड़ दिया. 

दुनिया की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हुई 'Ne Zha 2' 
12 फरवरी को 'Ne Zha 2' का प्रीमियर लॉस एंजेलिस, यूएस में हुआ और पहले ही शो से इसके टिकट सोल्ड-आउट होने लगे. इस फिल्म की चर्चा इस तरह फैली कि दर्शकों की डिमांड पूरी करने के लिए न्यू यॉर्क और लॉस एंजेलिस जैसे शहरों में फिल्म के शोज बढ़ाए गए. 

ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, यूएस के 48 स्टेट्स के, 400 शहरों में 'Ne Zha 2' 770 थिएटर्स में दिखाई जा रही है. जबकि कनाडा में ये फिल्म 42 शहरों के 124 थिएटर्स में दिखाई जा रही है. पिछले 20 सालों में ये नॉर्थ अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर किसी चाइनीज फिल्म की सबसे बड़ी स्क्रीनिंग है. 

Advertisement
Ne Zha 2 (क्रेडिट: IMDB)

इंटरनेशनल रिलीज के बाद इस फिल्म का क्रेज और भी ज्यादा बढ़ा है. इस सोमवार तक 'Ne Zha 2' ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर कुल 1.66 बिलियन डॉलर का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है और अब ये दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. हॉलीवुड फिल्म 'Inside Out 2' (1.7 बिलियन डॉलर) के बाद, 'Ne Zha 2' दुनिया की दूसरी सबसे कमाऊ एनिमेशन फिल्म भी बन चुकी है. जिस तरह ये फिल्म कमाई कर रही है, जल्द ही ये सबसे बड़ी एनिमेशन फिल्म भी बन जाएगी. ये देखना दिलचस्प होगा कि अपने फाइनल बॉक्स ऑफिस रन के बाद 'Ne Zha 2' का टोटल कलेक्शन कितना होता है. 

टॉप 100 फिल्मों में 3 चाइनीज फिल्में, भारतीय एक भी नहीं 
दुनिया की 100 सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में 97 इंग्लिश फिल्में हैं. जबकि बाकी 3 चाइनीज फिल्में हैं-  Ne Zha 2, The Battle at Lake Changjin and Wolf Warrior 2.

एशिया से सिर्फ चाइनीज फिल्में ही ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्मों के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज करवा पा रही हैं. भारतीय फिल्मों की बात करें तो अभी तक आमिर खान की 'दंगल' (2016) ही 340 मिलियन डॉलर के साथ इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर देश की सबसे बड़ी फिल्म है. जबकि, ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर टॉप 100 फिल्मों में सबसे आखिरी फिल्मों का कलेक्शन भी 800 मिलियन डॉलर से ज्यादा है. 

Advertisement

दिलचस्प बात ये है कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'दंगल' के सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बनने में भी चीन का बड़ा रोल है. आमिर खान की फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर जो 340 मिलियन डॉलर का बिजनेस किया है, उसमें से 216 मिलियन डॉलर की कमाई केवल चीन से आई थी. चाइनीज फिल्म मार्किट 'दंगल' के लिए भी सबसे बड़ी मार्किट साबित हुई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement