Advertisement

Will Smith के 'थप्पड़' ने कर दी चांदी! Chris Rock के कॉमेडी टूर की बढ़ी डिमांड, टिकटों के दाम में उछाल

विल स्मिथ के थप्पड़ का क्रिस रॉक को फायदा होते दिख रहा है. क्रिस के अपकमिंग स्टैंडअप शो की सेल और टिकटों की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है. ऑनलाइन टिकटिंग मार्केट प्लेट TickPick ने इसकी  जानकारी देते हुए  लिखा- हमने क्रिस रॉक को देखने के लिए रातोरात पिछले महीने की तुलना में ज्यादा टिकट बेचे हैं. 

विल स्मिथ, क्रिस रॉक विल स्मिथ, क्रिस रॉक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST
  • विल स्मिथ ने मारा था क्रिस को थप्पड़
  • ऑस्कर में मजाक करना पड़ा भारी
  • विल स्मिथ ने खोया आपा

क्या आपने कभी सुना है कि एक थप्पड़ ने कैश करा दिया! अगर नहीं तो कॉमेडियन क्रिस रॉक का उदाहरण देख लीजिए. कैसे ऑस्कर में पड़े विल स्मिथ के थप्पड़ ने उनके स्टैंड अप शोज की चांदी कर दी. आप कह रहे होंगे ये क्या मजाक है. पर ये मजाक नहीं हकीकत है. चलिए बताते हैं कैसे?

क्रिस रॉक के कॉमेडी शोज को फायदा

Advertisement

94वें एकेडमी अवॉर्ड्स के स्टेज पर क्रिस रॉक को हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ की पत्नी का मजाक बनाने पर थप्पड़ पड़ा था. इस घटना के बाद से क्रिस और विल दोनों दुनियाभर में छाए हुए हैं. मगर इस थप्पड़ का क्रिस रॉक को फायदा होते दिख रहा है. खबरों के मुताबिक, क्रिस के अपकमिंग स्टैंडअप शो की सेल और टिकटों की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है. ऑनलाइन टिकटिंग मार्केट प्लेट TickPick ने इसकी  जानकारी देते हुए  लिखा- हमने क्रिस रॉक को देखने के लिए रातों रात पिछले महीने की तुलना में ज्यादा टिकट बेचे हैं. 

RRR की बंपर कमाई से खुश Salman Khan, बॉलीवुड मूवीज के बॉक्स ऑफिस पर जताई हैरानी
 

बढ़ी टिकटों की कीमत

18 मार्च को सबसे सस्ती टिकट की कीमत 3,500 रुपये थे. जो कि अब बढ़कर 31, 274 रुपये हो गई है. Variety की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिस रॉक 30 मार्च-1 अप्रैल को बोस्टन के Wilbur थिटेयर में 6 शोज परफॉर्म करेंगे. इसके बाद वे 2 अप्रैल से अपना Ego Death World Tour शुरू करेंगे. बोस्टन शोज के टिकट तुरंत बिक गए. 

Advertisement

वाराणसी: जूते पहनकर 'हनुमान चालीसा' पर सिंगर सुखविंदर ने किया डांस, मचा बवाल

क्रिस 30 शहरों में ट्रैवल करेंगे और उनके टूर के लिए 38 डेट्स शेड्यूल हैं. वे न्यूयॉर्क, लास  वेगास, टोरोंटो,  शिकागो, Seattle,  Denver में परफॉर्म करेंगे. बॉस्टन के बाद वे अटलांटिक सिटी में परफॉर्म करेंगे. फिर 17 नवंबर को वे लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थियेटर में रैपअप करेंगे. सबसे मजेदार बात ये है कि क्रिस अपने टूर को उसी वेन्यू में खत्म करेंगे जहां विल स्मिथ ने उन्हें थप्पड़ जड़ा.  

तो आप क्या कहेंगे, क्रिस रॉक को विल स्मिथ का 'थप्पड़' हिट बना गया!

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement