Advertisement

Chris Rock On Will Smith Slap Controversy: विल स्मिथ के 'थप्पड़' पर क्रिस रॉक ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अभी तक सोच रहा हुआ क्या था?

क्रिस रॉक को ऑस्कर 2022 हमेशा याद रहेगा. विल स्मिथ ने स्टेज पर गुस्से में क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ा था. जिसकी गूंज अभी तक छाई हुई है. हालांकि, विल स्मिथ ने अपने इस एक्शन के लिए माफी मांग ली है. लेकिन ये विवाद खत्म होते नहीं दिख रहा. अब क्रिस ने पहली बार विल के थप्पर कांड पर रिएक्ट किया है.

क्रिस रॉक क्रिस रॉक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST
  • ऑस्कर 2022 में मचा था बवाल
  • क्रिस रॉक को पड़ा था विल स्मिथ से थप्पड़

ऑस्कर 2022 में विल स्मिथ के थप्पड़ की गूंज पूरी दुनिया ने सुनी. विल स्मिथ ने जो तमाचा कॉमेडियन क्रिस रॉक को मारा, उस पर पहली बार क्रिस ने रिएक्ट किया है. विल स्मिथ और उनकी पत्नी Jada Pinkett Smith का पहले ही रिएक्शन आ चुका है. जानें क्रिस रॉक क्या कहते हैं.

क्रिस रॉक ने क्या कहा?

बुधवार शाम (30 मार्च) को क्रिस रॉक ने बोस्टन में अपने स्टैंडअप शो के दौरान पहली दफा विल स्मिथ के थप्पड कांड पर बात की. ऑल व्हाइट सूट में कॉमेडियन ने स्टेज पर एंट्री ली. 3 मिनट तक क्रिस रॉक को लोगों ने स्टैंडिंग ओवेशन दी. इसके कुछ देर बाद क्रिस रॉक ने मोस्ट कंट्रोवर्सियल टॉपिक का जिक्र किया. ऑस्कर 2022 के स्टेज पर विल स्मिथ के उन्हें थप्पड़ मारने पर क्रिस ने रिएक्ट किया.

Advertisement

Sharmaji Namkeen Review: ऋषि कपूर को आखिरी सलाम...'शर्माजी नमकीन' ने साबित किया 'शो मस्ट गो ऑन'
 

विल स्मिथ के थप्पड़ पर फुर्सत में करेंगे बात

वैरायटी ने क्रिस का एक ऑडियो पोस्ट किया है उसके मुताबिक क्रिस ने ऑडियंस को कहा- जो भी हुआ उसके बारे में बात करने के लिए मेरे पास बकवास नहीं है. तो इसलिए अगर आप वो सुनने यहां आए हैं तो मेरे पास एक पूरा शो है जिसे मैंने इस वीकेंड से पहले लिखा. मैं अभी तक इसी सोच में हूं कि हुआ क्या था. इसलिए किसी और मौके पर मैं उस चीज पर बकवास करूंगा. वो सीरियस और फनी दोनों होगा.

कपड़ों पर कमेंट करने पर Sussanne Khan की बहन को Urfi Javed का करारा जवाब, लिखा- आप पहने तो टेस्टफुल, मैं पहनूं तो घटिया
 

Advertisement

डिमांड में क्रिस रॉक

ये तो रही क्रिस रॉक के रिएक्शन की बात, देखा जाए तो विल स्मिथ के थप्पड़ ने कॉमेडियन की चांदी कर दी है. अब आप कहेंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं? क्रिस रॉक के कॉमेडी शोज और टूर की सेल्स और टिकटों की कीमत में पहले से भारी उछाल आया है. जो टिकट पहले 3,500 रुपये की थी वो अब बढ़कर 31, 274 रुपये हो गई है.  है ना कमाल की बात!

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement