
अमेरिका के फेमस टिकटॉक आर्टिस्ट Cooper Noriega की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई है. खबरों के मुताबिक, 9 जून को 19 साल के कूपर लॉस एंजलिस के एक मॉल की पार्किंग में बेसुध हालत में मिले थे. मेडिकल मदद ने कूपर के शरीर में कोई हरकत नहीं पाई और उन्हें मृत घोषित कर दिया. कूपर नोरिएगा (Cooper Noriega) कैसे मरे इस बात की जांच अभी भी चल रही है. लेकिन इस बीच उनके एक सोशल मीडिया पोस्ट ने हलचल मचा दी है.
मौत के बारे में जानते थे कूपर?
वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक, कूपर ने मरने से कुछ घंटों पहले अपना एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उन्हें अपने बिस्तर पर लेटे हुए देखा गया था. वीडियो पर कूपर नोरिएगा ने लिखा था, 'और किस किसको लगता है कि वो यंग उम्र में ही मरेगा?' वहीं TMZ की खबर के मुताबिक, नोरिएगा की मौत में किसी फाउल प्ले का शक नहीं जताया गया है. ना ही उनके शरीर पर कोई निशान मिले हैं, जो बताते हों कि उनके साथ हिंसा हुई थी.
सोशल मीडिया पर थे कई दीवाने
कूपर नोरिएगा के टिकटॉक पर 1.77 मिलियन फॉलोअर्स थे. वह स्केटबोर्ड करते हुए फनी वीडियो और फैशन वीडियो शेयर किया करते थे. इंस्टाग्राम पर कूपर के 427,000 फॉलोअर्स थे. अपने बायो में उन्होंने खुद को फैशन मॉडल बताया हुआ था. उन्होंने टिकटॉक आर्टिस्ट Jxdn और नेसा (Nessa) के साथ काम किया हुआ था. पिछले हफ्ते ही उन्होंने Dave Portnoy, Josh Richards और Bri Chickenfry के Barstool's BFF's show में शिरकत की थी.
Khatron Ke Khiladi 12 का लड़कियों ने हाई किया टेम्प्रेचर, Beach पर बिकिनी में बिखेरा जलवा
मेंटल हेल्थ को फैलाई जागरूकता
बताया यह भी जा रहा है कि कूपर के लिए मेंटल हेल्थ बेहद जरूरी थी. उन्होंने डिस्कॉर्ड पर मेंटल हेल्थ से जुड़ा एक ग्रुप भी बनाया था. साथ ही अपने एडिक्शन से लड़ने और मेंटल हेल्थ को लेकर बातें भी उन्होंने की थी. फैंस और कूपर के दोस्तों ने टिकटॉकर के निधन पर दुख जताया है. साथ ही कूपर के परिवार ने भी इस बारे में पहली बार बात की है.
क्या को-एक्टर तनुज विरवानी को डेट कर रही हैं Jennifer Winget? बताया लिंकअप की खबरों का सच
कूपर नोरिएगा के माता-पिता ट्रेवा और हेरल्ड नोरिएगा और बहन पार्कर नोरिएगा ने बयान जारी किया है. कूपर की बहन ने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'हेलो, हमारे परिवार की तरफ से हम सभी आपको हमारे छोटे कूपर के लिए अच्छी बातें कहने के लिए शुक्रिया कहना चाहते हैं. उसका जाना हमारे परिवार के लिए एक ट्रेजेडी है. हम दुआ करते हैं कि एक कम्युनिटी के तौर पर उसकी लेगेसी को बरकरार रखेंगे. वो आप सभी से प्यार करता था. हमसे बात करने के लिए बिल्कुल भी मत कतराइएगा, क्योंकि हमें आपका सपोर्ट अच्छा लग रहा है. भगवान आप सभी का भला करे.'