
स्पाइस गर्ल्स सिंगर विक्टोरिया बेकहम और उनके पति डेविड बेकहम के लंदन वाले घर में चोरी हो गई है. ब्रिटिश टैबलॉइड की रिपोर्ट के मुताबिक, इनके लंदन वाले मैनशन में तब चोरी हुई जब परिवार सो रहा था. रिपोर्ट्स की मानें तो चोरी होने के दौरान विक्टोरिया और डेविड बेकहम दोनों ही घर के अंदर थे. साथ ही इनके 10 साल की बेटी हारपर भी थीं. किसी को भी चोर के घर के अंदर आने के बारे में पता नहीं चला. हालांकि, फैमिली को चोर कोई नुकसान नहीं पहुंचाकर गया, लेकिन घर से कुछ कीमती सामान गायब है.
बेकहम हाउस में हुई चोरी
डेविड और विक्टोरिया बेकहम साल 1999 से शादीशुदा हैं. इनके चार बच्चे हैं. यह पूरा परिवार करीब 40 करोड़ के हॉलैंड पार्क, लंदन वेस्ट में रहता है. यह काफी पॉश इलाका है. चोरी के बारे में अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर चोर घर के अंदर किस समय घुसे. रिपोर्ट्स की मानें तो बेकहम परिवार ने पॉलिस कंप्लेंट फाइल की है.
David Beckham से मिलीं मृणाल ठाकुर-मौनी रॉय, रणवीर बोले- Sex God!
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, "बेकहम फैमिली के लंदन मैनशन में सबसे पहले चोरी के बारे में बेटे क्रूज को पता चला, जब उन्होंने सामान को उसकी जगह पर नहीं देखा. दरअसल, क्रूज दोस्तों के साथ पार्टी करके घर वापस लौटे थे. एक कमरे से चीजें गायब थीं, जब पेरेंट्स सो रहे थे. फ्लोर पर ग्लास की खिड़की टूटी हुई थी. 17 साल के बेटे ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. वहीं डेविड और क्रूज ने घर देखा कि घर से कौन-कौन सी चीज गायब हैं. विक्टोरिया उस दौरान बेटी हारपर के साथ थीं."
David Beckham: रूस से युद्ध के बीच डेविड बेकहम ने यूक्रेनी डॉक्टर को सौंपा इंस्टाग्राम अकाउंट
परिवार को किसी तरह का नुकसान चोरो ने नहीं पहुंचाया है. परिवार को यह भी नहीं पता है कि आखिर कितने चोर घर के अंदर आए थे. चोर अपने साथ कई डिजाइनर और इलेक्ट्रॉनिक चीजें ले गए हैं. यह सभी चीजें हजारों पाउंड्स की थीं. कहा जा रहा है कि बेकहम परिवार में जो चोरी हुई है, वह किसी प्रोफेशनल ने की है जो उस एरिया को ऑपरेट करते होंगे. चोरो के हाथ केवल एक कमरा लगा, वरना वह न जाने कितनी चीजें लेकर फरार हो जाते. साल 1990 में विक्टोरिया बेकहम एक पॉप ग्रुप का हिस्सा बनी थीं, जिसका नाम स्पाइस गर्ल्स है. इस ग्रुप में विक्टोरिया को पॉश स्पाइल के नाम से जाना जाता है.