Advertisement

ड्वेन जॉनसन एंड फैमिली 3 हफ्ते पहले पाए गए कोरोना पॉजिटिव, एक्टर ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी

वीडियो में उन्होंने कहा कि वो, उनकी पत्नी और उनकी दो बेटियां और स्टाफ लगभग तीन हफ्ते पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. वीडियो पोस्ट करते हुए ड्वेन ने लिखा- दुनिया में सभी के लिए मेरा मैसेज.अनुशासन में रहिए, अपने इम्यूनिटी सिस्टम को बूस्ट करिए, मास्क पहनिए, अपने परिवार को प्रोटेक्ट करिए, पॉजिटिव रहिए.

ड्वेन जॉनसन ड्वेन जॉनसन
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

हॉलीवुड एक्टर और पूर्व रेसलर ड्वेन जॉनसन ने बुधवार को कहा कि उनका परिवार हाल ही में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया. ड्वेन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी. 

कोरोना पॉजिटिव पाए गए ड्वेन जॉनसन

वीडियो में उन्होंने कहा कि वो, उनकी पत्नी और उनकी दो बेटियां और स्टाफ लगभग तीन हफ्ते पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. वो सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सभी स्ट्रिक्ट रूल्स फॉलो कर रहे. वीडियो में उन्होंने कहा- मैं आपको बता सकता हूं कि ये सबसे चुनौतीपूर्ण और कठिन चीजों में से एक है, जिसे हमें कभी एक परिवार के रूप में सहना पड़ता है. व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए भी ये काफी चुनौतीपूर्ण रहा, बीते कुछ दिनों में मैंने भी इसे सहा. मैं और मेरी फैमिली कोरोना पॉजिटिव पाए गए. 

Advertisement

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब वो और उनकी फैमिली सुरक्षित और हेल्दी हैं और संक्रमित नहीं हैं.

वीडियो पोस्ट करते हुए ड्वेन ने लिखा- दुनिया में सभी के लिए मेरा मैसेज.अनुशासन में रहिए, अपने इम्यूनिटी सिस्टम को बूस्ट करिए, मास्क पहनिए, अपने परिवार को प्रोटेक्ट करिए, पॉजिटिव रहिए. Stay healthy, my friends.

मालूम हो कि हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन की भारत में भी अच्छी-खासी लोकप्रियता है. भारत में उनकी फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है. रेसलर से एक्टर बने ड्वेन उर्फ 'द रॉक' ने 'द ममी रिटर्न्‍स', 'जर्नी 2: द मिस्टीरियस आइलैंड', 'हरक्यूलिस', 'स्नीच', 'मोआना', 'फास्ट एंड फ्यूरियस प्रेजेंट्स: हॉब्स एंड शो' जैसी हिट प्रोजेक्ट में काम किया है.

हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म ब्लैक एडम का टीजर रिलीज किया गया था. इस फिल्म में ड्वेन लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म में उनका कैरेक्टर थोड़ा निगेटिव शेड के साथ नजर आएगा. इस बात का हिंट टीजर में खुद दिया. फिल्म से एक्टर का लुक भी चर्चा में है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement