
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की मच अवेटेड फिल्म 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है. इस फिल्म में सालों के इंतजार के बाद X-Men में वुल्वरीन बने नजर आ चुके एक्टर ह्यू जैकमैन एक बार फिर अपने पुराने अवतार में लौट रहे हैं. इस फिल्म में वुल्वरीन और डेडपूल से लड़ाई करते और फिर उसके साथ मिशन पर जाते देखा जाने वाला है. फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो दर्शकों की बेसब्री को और बढ़ा रहा है.
रिलीज हुआ नया ट्रेलर
पिछले ट्रेलर में हम सभी ने डेडपूल को उसकी पार्टी से गायब होकर किसी अनजान जगह जाते देखा था. यहां उसका सामना वुल्वरीन से हुआ. पहले ट्रेलर में वुल्वरीन की एक झलक देखने को मिली थी. वहीं अब दूसरे में वुल्वरीन और डेडपूल को आपस में भिड़ते देखा जा सकता है. ट्रेलर की शुरुआत में आप वुल्वरीन को बार में बैठे देखेंगे. बारटेंडर उन्हें वहां से जाने को कह रहा है. इस बीच डेडपूल वहां आ जाता है. दोनों के बीच बहस होती है.
आगे आप वुल्वरीन और डेडपूल को लड़ाई करते देखते हैं. वुल्वरीन अपने नुकीले पंजों पर उसपर वार करता है तो वहीं डेडपूल, वुल्वरीन को गोलियों से भून डालता है. डेडपूल अपने फनी अंदाज में वुल्वरीन का मजाक भी उड़ाता है. डेडपूल, वुल्वरीन को एक मिशन के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन वुल्वरीन इसके लिए तैयार नहीं है. फिल्म में एक्ट्रेस एमा कोरिन के किरदार की झलक भी देखने को मिलती है. एमा, वुल्वरीन बने ह्यू जैकमैन और डेडपूल बने रायन रेनॉल्ड्स को धूल चटा रही हैं. देखना होगा कि आखिर उनका किरदार है कौन.
फिल्म का हिंदी ट्रेलर काफी मजेदार है. इसके डायलॉग सुनकर आपको हंसी तो आएगी ही, साथ ही आंखें भी फटी रह जाएंगी. विजुअल्स की बात करें तो मार्वल एक बार फिर डेडपूल में खून-खराबे और मारधाड़ को दिखाने में कोई कमी नहीं करने वाला है. ये फ्रेंचाइजी शुरू से ही आर रेटेड रही है. ट्रेलर में भी जबरदस्त एक्शन और खूब-खराबे वाले बहुत-से सीन्स परेशान करने वाली हैं. लेकिन इस ट्रेलर से ये भी साफ हो गया है कि डेडपूल और वुल्वरीन को साथ देखकर दर्शकों को मजा जरूर आने वाला है. फिल्म 'डेडपूल एंड वुल्वरीन', 26 जुलाई को सिनेमाघरों में हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी.