देव पटेल चूके, अली को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर

देव ने अपनी मां अनीता के साथ ऑस्कर में शिरकत की थी. देव अपनी फिल्म 'लॉयन' के लिए नामांकित थे. लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित समारोह में अभिनेत्री एलिसिया विकेंडर ने विजेता अली को ऑस्कर दिया. महर्रशाला अली ऑस्कर जीतने वाले पहले मुस्लिम अभिनेता बन गए हैं.

Advertisement
अपनी मां के साथ पहुंचे देव पटेल अपनी मां के साथ पहुंचे देव पटेल

संदीप कुमार सिंह

  • लॉस-एजंलिस,
  • 27 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

भारतीय मूल के ब्रिटिश अभिनेता देव पटेल ऑस्कर जीतने से चूक गए. अमेरिकी अभिनेता महर्रशाला अली ने फिल्म 'मूनलाइट' में अपनी सशक्त भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीता.

देव ने अपनी मां अनीता के साथ ऑस्कर में शिरकत की थी. देव अपनी फिल्म 'लॉयन' के लिए नामांकित थे. लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित समारोह में अभिनेत्री एलिसिया विकेंडर ने विजेता अली को ऑस्कर दिया. महर्रशाला अली ऑस्कर जीतने वाले पहले मुस्लिम अभिनेता बन गए हैं.

Advertisement

ऑस्कर मिलने से उत्साहित अली ने कहा कि मैं अपने शिक्षकों को धन्यवाद देना चाहूंगा, मेरे शिक्षकों ने मुझे बताया था कि यह जीत तुम्हारी नहीं होगी बल्कि उन कहानियों और किरदारों की होगी जो निभाए गए हैं. मैं इस फिल्म की बेहतरीन टीम को भी धन्यवाद देता हूं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement