
रूपर्ट मर्डोक की 21वीं सेंचुरी फॉक्स की वॉल्ट डिज्नी के साथ मर्जर डील फाइनल हो गई है. 21वीं सेंचुरी फॉक्स इंक के फिल्म, टेलिविजन और इंटरनेशनल बिजनेस की डील 52.4 बिलियन डॉलर (करीब 33,57,81,82,000,00 रुपये) में होने जा रहा है. कुछ रिपोर्ट्स में में इस बड़ी डील को मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक के युग का अंत के तौर पर भी देखा जा रहा है.
कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है मर्जर का असर हजारों लोगों की नौकरियों पर पड़ेगा. भारत में भी इस डील का असर दिखाई देगा. सौदे से डिजनी को डिजिटल कंपनियों से मिल रही चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी. इस डील में स्टार इंडिया भी शामिल है. डिजनी के चेयरमैन बॉब ने कंपनी के साथ अपना कॉन्ट्रेक्ट बढ़ा दिया है. अब वो 2021 तक कंपनी के सीईओ पद पर रहेंगे.
84 साल की उम्र में रूपर्ट मर्डोक ने मॉडल जेरी हॉल से रचाई चौथी शादी
इस डील पर रूपर्ट मर्डोक का कहना है, यह गर्व की बात है कि हमने 21वीं सेंचुरी फॉक्स को बनाया. मेरा विश्वास है कि हमारा और डिजनी का कॉम्बिनेशन एक डायनमिक इंडस्ट्री को बनाएगा. आगे उन्होंने कहा कि मैं बॉब कंपनी के साथ जुड़े रहने से खुश हूं. उन्होंने कहा कि नया फॉक्स पहले से ज्यादा पावरफुल होगा. मैंने अपने लंबे करियर में यह सीखा है कि रिलिवेंट कंटेंट दर्शकों को बहुत पसंद आता है. हमेशा की तरह हम आगे भी ऐसी कोशिश करेंगे.
डील की खास बात
इस सौदे से वॉल्ट डिजनी को डीटीएच प्लेटफॉर्म टाटा स्काई में स्टार इंडिया के शेयर और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का प्रसारण अधिकार भी मिल जाएगा. हॉटस्टार पर भी वॉल्ट डिजनी का कब्जा होगा. स्टार इंडिया के चैनलों पर अधिकार मिलने के साथ वॉल्ट डिजनी भारत का सबसे बड़ा ब्रॉडकास्टर बन जाएगा. इस डील में मशहूर मनोरंजन प्रॉपर्टीज- एक्समैन, अवतार, दि सिम्पसंस, एफएक्स नेटवर्क्स और नेशनल जिऑग्रफीक भी शामिल है.
बता दें मर्डोक को यह कारोबार ऑस्ट्रेलिया में अपने पिता से विरासत में मिला था. इस दौरान उन्होंने न केवल इस कारोबार को आगे बढ़ाया और आसमां की बुलंदियों को छुआ.