Advertisement

'द जंगल बुक' के सीक्वल पर हो गया है काम शुरू

भारत में 8 अप्रैल को रिलीज हुई 'द जंगल बुक' को काफी सराहना मिल रही है. जल्द ही इसका सीक्वल भी आएगा, सीक्वल पर काम शुरू हो चुका है.

फिल्म 'द जंगल बुक' फिल्म 'द जंगल बुक'
दीपिका शर्मा/IANS
  • लॉस एंजेलिस,
  • 13 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

डिजनी ने 'द जंगल बुक' के सीक्वल पर काम शुरू कर दिया है. इसका निर्देशन भी जॉन फेवरोउ ही करेंगे. 'द जंगल बुक' पिछले सप्ताह ही भारत में रिलीज हुई है.

'द जंगल बुक' लेखक रुडयार्ड किपलिंग की कहानी पर आधारित है. यह एक लड़के मोगली की कहानी है जो किसी कारणवश जंगल पहुंच जाता है. मोगली भेड़ि‍यों के बीच पलता है और जंगल में कई जानवर उसके दोस्त बन जाते हैं.

Advertisement

फिल्म अमेरिका में इस शुक्रवार रिलीज होगी. हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के मुताबिक इसकी आगे की कहानी को लेकर फिल्म के लेखक जस्टिन मार्क्स से बातचीत की जा रही है. डिजनी ने मोगली पर आधारित अपनी पहली ऐनिमेटेड फिल्म 1967 में रिलीज की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement