Advertisement

एक किलर जिसने किया अपनी मां का कत्ल, फिर लाश के साथ किया वो काम जो रोंगटे खड़े कर देगा

हम बात कर रहे हैं कैलिफोर्निया के रहने वाले एडमंड केम्पर उर्फ बिग एड उर्फ को-एड किलर की. एडमंड ने 1960 और 70 के दशक में कम से कम दस लोगों का मर्डर किया था. यह सब उसके बचपन से ही शुरू हो गया था. केम्पर ने बचपन में ही जानवरों को मारने और उनके शरीर के टुकड़े करना शुरू कर दिया था.

सीरियल किलर एडमंड केम्पर, माइंडहंटर सीरीज के एक्टर Cameron Britton सीरियल किलर एडमंड केम्पर, माइंडहंटर सीरीज के एक्टर Cameron Britton
पल्लवी
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST
  • कौन है एडमंड केम्पर?
  • मां को दी सबसे दर्दनाक मौत
  • सिर काटकर किया रेप

दुनिया में बहुत से टेढ़े दिमाग के लोग रहते हैं, जिनके बारे में ना हम कभी सोचते हैं और ना ही उनपर ध्यान देते हैं. ऐसी बहुत सी खबरें हैं जिनको सुनने के बाद हम सभी के होश उड़ जाते हैं और दिल दहल जाता है. पब जी खेलने के पीछे अपनी मां को जान से मारने वाले लड़के के बारे में तो आप सभी ने सुना होगा. लेकिन एक ऐसा शख्स भी दुनिया में है, जिसने अपनी मां को इतनी बुरी मौत दी थी कि उसके बारे में सुनते ही आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

Advertisement

ट्रिगर वार्निंग - इस आर्टिकल में मर्डर, रेप और वॉयलेंस के बारे में बातें लिखी हैं. 

हम बात कर रहे हैं कैलिफोर्निया के रहने वाले एडमंड केम्पर (Edmund Kemper) उर्फ बिग एड उर्फ को-एड किलर की. एडमंड ने 1960 और 70 के दशक में कम से कम दस लोगों का मर्डर किया था. यह सब उसके बचपन से ही शुरू हो गया था. केम्पर ने बचपन में ही जानवरों को मारने और उनके शरीर के टुकड़े करना शुरू कर दिया था. वो अपनी बहनों की गुड़ियों के सिर धड़ से अलग कर देता था, जिसमें उसे खूब मजा आता था. अपनी बहनों के साथ खेलने के लिए एडमंड केम्पर ने गैस चेम्बर और इलेक्ट्रिक चेयर जैसे अजीब और वाहियात गेम्स भी बनाए थे. मानो वो जानता हो कि भविष्य में उसके साथ क्या होने वाला है.

Advertisement

एडमंड केम्पर की असलियत यह है कि वो एक बेहद शातिर सीरियल किलर था. वो शवों का रेप करता था, उनके टुकड़े कर देता था और अपने विक्टिम्स के सिरों को अपने घर में बैकयार्ड में दफनाया करता था. उसका IQ 145 था, जिसकी वजह से वह और भी ज्यादा खतरनाक माना जाता था. अपनी समझदारी की ही वजह से केम्पर अपने क्राइम सीन्स से बिना शक के बचकर निकलता था. 

कौन था एडमंड केम्पर?

18 दिसंबर 1948 को एडमंड केम्पर का जन्म कैलिफोर्निया के बरबैंक में हुआ था. बचपन से ही उसने अजीब बर्ताव करना शुरू कर दिया था. एडमंड की मां क्लार्नेल एलिजाबेथ केम्पर (Clarnell Elizabeth Kemper) एक शराबी थी. कहा जाता है कि क्लार्नेल को बॉर्डरलाइन पर्सनालिटी डिसऑर्डर भी था.

अपनी बीवी के साथ रहना केम्पर के पिता को भी नहीं पसंद था. वो रोज अपने पति को खरी-खरी सुनाती और बुरा महसूस करवाती थी. वो अपने बेटे को भी प्यार-दुलार नहीं करती थी, क्योंकि उसे डर था कि इससे उसका बेटा गे (Gay) बन जाएगा. शुरुआत में ही एडमंड केम्पर ने डार्क फैंटसी रखना शुरू कर दिया था. सबसे पहले उसने अपनी बहनों की गुड़ियों के सिर धड़ से अलग करने शुरू किए थे. केम्पर ने बाद में बताया था कि इससे उसे सेक्सुअल थ्रिल मिलता था. 

Advertisement
सीरियल किलर एडमंड केम्पर

मां के बर्ताव से परेशान 

1957 में केम्पर के पिता घर छोड़कर चले गए थे. 10 साल की उम्र के एडमंड का बर्ताव उस समय हिंसक हो गया था. पिता के जाने के बाद उसने अपने घर की दोनों पालतू बिल्लियों को मार डाला था. इतना ही नहीं, उसने एक बिल्ली को जिन्दा ही गाड़ दिया था और बाद में उसके टुकड़े किए थे. पिता के घर से जाने के बाद एडमंड अपनी मां के निशाने पर आ गया था. वह उसे बेसमेंट में सुलाती थी और कहती थी कि उसकी बहनों को उससे खतरा है. रोज मां के मुंह से  गालियां सुनता और जलालत सहता था. मां कहती थी कि कोई लड़की कभी उससे प्यार नहीं करेगी.

अपने नाना-नानी को जान से मारा

14 साल की उम्र में केम्पर ने अपनी मां के घर को छोड़ दिया था. वह पिता के पास गया लेकिन दूसरी शादी कर चुके पिता ने उसे अपने नाना-नानी के पास भेज दिया. यहीं उसने अपने पहले मर्डर किए थे. नानी को केम्पर बिल्कुल पसंद नहीं करता था और दोनों के बीच काफी लड़ाइयां होती थीं. ऐसे में एक दिन गुस्से में आकर उसने अपने नाना की 22 कैलिबर राइफल से नानी को गोली मार दी थी. इसके बाद नाना को भी मौत के घाट उतार दिया था. नानी को मारने के बाद में एडमंड ने कहा था कि वह बस देखा चाहता था कि उन्हें जान से मारना कैसा होगा.

Advertisement

इसके बाद केम्पर को Atascadero State Hospital के क्रिमिनली इनसेन यूनिट में भेज दिया गया था. डॉक्टर्स ने टेस्ट के बाद नतीजा निकाला था कि एडमंड केम्पर को paranoid schizophrenia है. कुछ साल वहां बिताने के बाद केम्पर अपने 21वें जन्मदिन पर अस्पताल से बाहर आया. लेकिन उसकी कत्ल करने की प्यास बुझी नहीं थी. उसने शुरू में नॉर्मल जिंदगी जीने की कोशिश की, लेकिन फिर बाद में लिफ्ट मांगती लड़कियों को राइड्स देना शुरू कर दिया.

शुरू किया लड़कियों का रेप और मर्डर

6 फुट 9 इंच लम्बे और 300 पाउंड यानी लगभग 136 किलो के एडमंड केम्पर ने लगभग 100 लड़कियों को लिफ्ट दी और उनके साथ कुछ नहीं किया. लेकिन फिर वो दिन भी जब उसने लड़कियों को मारना शुरू कर दिया. केम्पर ने बताया था कि जब वो एक लड़की को देखता था तो उसके दिमाग में क्या आता था. उसने कहा था, 'एक तरफ मैं सोचता था कि वाह क्या सुंदर लड़की है. मैं इससे बात करना चाहता हूं, इसे डेट करना चाहता हूं. दूसरी तरफ मेरे दिमाग में आता था कि इसका सिर एक लकड़ी पर टंगा कैसा लगेगा?'

1972 में एडमंड केम्पर ने दो कॉलेज स्टूडेंट को लिफ्ट दी थी. वो उन दोनों को पास के जंगल में लेकर गया. वो दोनों का रेप करना चाहता था, लेकिन पैनिक की वजह से उसने दोनों का चाकू मारकर और गला दबाकर कत्ल कर दिया था. इसके बाद उसने अपनी गाड़ी की डिक्की में दोनों के शवों को डाला और घर ले गया. घर जाकर उसने दोनों बॉडीज का रेप किया. फिर उन्हें काटा और बॉडी पार्ट्स को प्लास्टिक के थैलों में डाला और फेंक आया. इसके बाद उसने एक 15 साल की लड़की का रेप कर उसे जान से मारा था. 

Advertisement

केम्पर जूरी रूम नाम के बार में समय बिताया करता था. यह पुलिस अफसरों के बीच काफी पॉपुलर बार था. ऐसे में उसकी दोस्ती वहां के लोकल पुलिसवालों से हो गई थी. उसके दोस्त उसे बिग एड (Big Ed) के नाम से भी बुलाते थे. केम्पर को उन लोगों के पास रहना पसंद था, जो उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस इस बात से अनजान थी कि उनका बिग एड एक रेपिस्ट और मर्डरर है.

1973 में एडमंड केम्पर ने कुछ कॉलेज स्टूडेंट्स को मारा था. उसने एक का कटा हुआ सिर अपनी मां के गार्डन में उसके बैडरूम की तरफ देखते हुए गाड़ा था. उसका कहना था कि उसकी मां चाहती थी कि लोग हमेशा उसकी तरफ देखें, इसलिए उसने सिर को ऐसे गाड़ा था. सच्चाई यह थी कि केम्पर का टारगेट हमेशा से उसकी मां ही थी. उसने अभी तक की सबसे बुरी मौत अपनी मां को ही दी थी. 

सीरियल किलर एडमंड केम्पर

दिल दहलाने वाले तरीके से किया मां का मर्डर 

20 अप्रैल 1973 को केम्पर की उसकी मां से जबरदस्त लड़ाई हुई थी. उस रात एडमंड केम्पर ने क्लॉ हैमर (हथौड़ा) से अपनी सोती मां का मर्डर कर दिया था. इसके बाद उसने मां के मरे हुए शरीर के टुकड़े करे और उसके कटे हुए सिर का रेप किया. फिर उसे डार्टबोर्ड बनाकर उसका इस्तेमाल किया. अपनी मां के सिर के सामने वह एक घंटे तक चिल्लाया भी था. 

Advertisement

इतना ही काफी नहीं था इसलिए उसने मां की जीभ और गले को काटकर गार्बेज डिस्पोजल में डाल दिया था. मां को मारने के बाद केम्पर ने मां की दोस्त Sally Hallett को घर बुलाया. उसे भी जान से मारा और उसकी गाड़ी चुराकर भाग गया. वो कोलोराडो पहुंचा और उसने सोचा कि न्यूज में उसे जल्द अपने किए मर्डर के बारे में सुनने को मिलेगा. लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ, तो उसने खुद फोन बूथ से पुलिस को फोन कर अपने सारे जुर्म कुबूल कर लिये. पुलिस के लिए यह मानना मुश्किल था कि उनका दोस्त 'बिग एड' ऐसा कर सकता है. बाद में उनका नाम Co-Ed Killer भी पड़ा. 

जेल में की सुसाइड की कोशिश

केम्पर को गिरफ्तार करने के बाद उसपर आठ मर्डर के चार्ज लगे थे. जेल में उसने दो बार खुदकुशी करने की कोशिश की और सजा-ए-मौत भी मांगी. लेकिन उसे उम्र कैद ही दी गई. एडमंड केम्पर को California Medical Facility में कैद किया गया था. वह आज भी वहीं है. आज केम्पर 73 साल का हो गया है. उसने जेल में ही कई इंटरव्यू रिपोर्टर और कानून से जुड़े लोगों को दिए हैं. इस जेल में उसके साथ Charles Manson और Herbert Mullin जैसे खतरनाक किलर भी हैं. 

नेटफ्लिक्स की सीरीज माइंडहंटर में एडमंड केम्पर का रोल निभाते एक्टर Cameron Britton

कहां देख सकते हैं सीरीज?

Advertisement

नेटफ्लिक्स ने माइंडहंटर नाम की सीरीज एडमंड केम्पर के बारे में बनाई है. इस सीरीज में केम्पर की बेहद खौफनाक कहानी को दिखाया गया है. इस दिल दहलाने वाले टीवी स्टोरी में उसकी जिंदगी की असली कहानी और उसके किए मर्डर को आप देख सकते हैं. साथ ही कई और सीरियल किलर्स की जिंदगी की कहानी भी इस शो में दिखाई गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement