Advertisement

7वीं बार पिता बने Elon Musk, कपल ने न्यूबॉर्न बेटी का रखा अजीब नाम, जानें मतलब

यह Elon Musk का 7वां बच्चा है. इससे पहले उनके पास पहली पत्नी Justine Wilson से पांच बेटे (दो ट्विन्स और तीन ट्रिप्लेट्स) हैं. इस बच्चों के नाम Xavier Musk, Griffin Musk, Kai Musk, Saxon Musk और Damian Musk हैं. वहीं 2020 में Grimes संग Elon के छठे बच्चे X Æ A-12 का जन्म हुआ था.

सिंगर Grimes और उनके बॉयफ्रेंड Elon Musk सिंगर Grimes और उनके बॉयफ्रेंड Elon Musk
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST
  • Elon और Grimes को हुआ दूसरा बेबी
  • ये है Elon का 7वां बच्चा
  • कपल ने बच्चे का रखा अजब नाम

हॉलीवुड सिंगर Grimes एक बार फिर मां बन गई हैं. Grimes ने टेस्ला के फाउंडर Elon Musk के साथ अपने दूसरे बच्चे का दुनिया में स्वागत किया है. 33 साल की Grimes ने वैनिटी फेयर मैगजीन के अप्रैल इश्यू में इस बात का खुलासा किया है. इससे पहले Grimes और Elon Musk के पास X Æ A-12 नाम का बेटा है, जिसकी उम्र 2 साल है. 

Advertisement

Grimes-Elon ने रखा बेटी का अजीब नाम

50 साल के Elon Musk और Grimes ने दिसंबर 2021 में गुपचुप तरीके से अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया था. दोनों इस बार बेटी के माता-पिता बने हैं. Elon और Grimes ने सरोगेसी की मदद से बेटी का स्वागत किया है. इस बार भी उन्होंने बच्चे का नाम अजब सा ही रखा है. वैनिटी फेयर के मुताबिक, दोनों ने बेटी को Exa Dark Sideræl नाम दिया है. वहीं बेटी का निकनेम Y है.

यह Elon Musk का 7वां बच्चा है. इससे पहले उनके पास पहली पत्नी Justine Wilson से पांच बेटे (दो ट्विन्स और तीन ट्रिप्लेट्स) हैं. इन बच्चों के नाम Xavier Musk, Griffin Musk, Kai Musk, Saxon Musk और Damian Musk हैं. वहीं 2020 में Grimes संग Elon के छठे बच्चे X Æ A-12 का स्वागत किया था.

क्या है बच्ची के नाम का मतलब?

Advertisement

Grimes ने बेटी के अजब नाम के बारे में भी वैनिटी फेयर को बताया. उन्होंने कहा कि Exa सुपरकंप्यूटिंग टर्म exaFLOPS की तरफ इशारा करता है. जबकि डार्क 'अज्ञात' को रिप्रेजेंट करता है. उन्होंने कहा, 'लोग इससे डरते हैं लेकिन यह सिर्फ फोटोन्स का ना होना है. डार्क मैटर ब्रह्माण्ड की खूबसूरत मिस्ट्री है.'

Radhe Shyam Review: KRK को पसंद आई Prabhas की 'राधे श्याम', बोले- हिट होगी फिल्म

बच्ची के नाम का थर्ड पार्ट यानी Sideræl का उच्चारण 'sigh-deer-ee-el' है. Grimes के मुताबिक, ये sidereal शब्द की एल्वेन स्पेलिंग है. इसका मतलब है ब्रह्माण्ड का सही समय, स्टार और डीप स्पेस का समय, जो धरती से अलग है. इसके अलावा Sideræl का एक और मतलब है. यह Grimes की फेवरेट मूवी लॉर्ड ऑफ द रिंग्स से उनके फेवरेट किरदार Galadriel को भी समर्पित है.

Grimes ने बताया कि वह अपनी बेटी का नाम Odysseus Musk रखने के लिए लड़ाई कर रही थीं. हालांकि बाद में उन्होंने और Elon Musk ने बेटी का नाम Exa Dark Sideræl रखना सही समझा. पहले अपने बेटे का नाम X Æ A-12 रखने के लिए Elon और Grimes चर्चा में रहे थे. दोनों का सोशल मीडिया पर काफी मजाक भी उड़ा था.

Kaun Pravin Tambe: क्रिकेटर बनकर फील्ड पर उतरेंगे Shreyas Talpade, 'कौन प्रवीण तांबे' का ट्रेलर आउट

Advertisement

सितम्बर 2021 में हुआ था दोनों का ब्रेकअप

वैसे सितम्बर 2021 में Elon और Grimes का ब्रेकअप हो गया था. दोनों ने तीन सालों तक रिश्ते में रहने के बाद अपना रिश्ता खत्म कर दिया था. हालांकि अब Grimes ने इंटरव्यू में कहा कि वह और Elon एक बार फिर साथ हैं. 

उन्होंने इस बारे में कहा, 'इसके लिए कोई शब्द नहीं है. मैं उन्हें अपना बॉयफ्रेंड कहती हूं लेकिन हमारा रिश्ता काफी फ्लूइड है. हम अलग-अलग घरों में रहते हैं. हम बेस्ट फ्रेंड्स हैं. हम एक दूसरे से लगातार मिलते रहते हैं. हमारा अपने तरह का रिश्ता चल रहा है और मैं दूसरे लोगों से इसे समझने की उम्मीद नहीं करती.' Grimes ने यह भी कहा कि वह और Elon Musk साथ में बेहद खुश हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement