Advertisement

जुरासिक वर्ल्ड Trailer: खतरनाक हुए डायनासोर, साथियों को भी नहीं छोड़ा

जुरासिक वर्ल्ड: द फालन किंगडम का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर पहले से काफी असरदार और रोमांचक बन पड़ा है. जिसमें इंसानों और डायनासोरों की लड़ाई को दिखाया गया है. ट्रेलर साइंस फिक्शन पर आधारित जुरासिक वर्ल्ड के लवर्स की दिलचस्पी बढ़ा रहा है.

फिल्म जुरासिक वर्ल्ड: द फालन किंगडम का सीन फिल्म जुरासिक वर्ल्ड: द फालन किंगडम का सीन
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

जुरासिक वर्ल्ड: द फालन किंगडम का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसमें डायनासोर पहले से ज्यादा खतरनाक हो गए हैं. वह इंसानों के साथ-साथ अपने साथी डायनासोर को भी निशाना बना रहे हैं. ट्रेलर साइंस फिक्शन पर आधारित जुरासिक वर्ल्ड के लवर्स की दिलचस्पी बढ़ाने का दम रखता है.

क्या है फिल्म की कहानी

यह एक ऐसे रिटायर्ड आर्मी अफसर की कहानी है, जो डायनासोरों की अलग ब्रीड खोजने निकलता है और उसमें कामयाब होता है. इस बार भी मुख्य कलाकार के रूप में क्रिस प्रैट नजर आएंगे. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे क्रिस प्रैट अपने साथियों को डायनासोरों के चंगुल से भागने के लिए कहते हैं.

Advertisement

सलमान की रेस 3 में बॉबी के बाद अनिल कपूर की भी एंट्री, ये है स्टार कास्ट

जुरासिक वर्ल्ड-2 में क्या है खास

ट्रेलर में रोमांच और एडवेंचर का जबरदस्त कॉम्बिनेशन दिखता है. जोकि दर्शकों को आश्वस्त करता है कि जुरासिक वर्ल्ड का दूसरा पार्ट पहले से कई ज्यादा खतरनाक और रोमांचक है.

भारत में पहले रिलीज होगी फिल्म

इस फिल्म को जे.ए. बेयोन ने निर्देशित किया है. इसमें जेफ गोल्डब्लम, क्रिस प्रैट, ब्राइस डलास हॉवर्ड और इयान मैल नजर आएंगे. जुरासिक वर्ल्ड के भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है कि यह अमेरिका से 2 हफ्ते पहले भारत में रिलीज होगी. यानी 8 जून 2018 को भारत में और 22 जून को अमेरिका में रिलीज की जाएगी.

जहीर-सागरिका की हनीमून फोटो का सानिया मिर्जा ने ऐसे उड़ाया मजाक!

बताते चलें कि यह फिल्म 2015 की जुरासिक वर्ल्ड का सीक्वल है. इसके पहले पार्ट में बॉलीवुड एक्टर इरफान खान भी नजर आए थे. फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 1.6 अरब डॉलर की कमाई की थी.

Advertisement

देखें, जुरासिक वर्ल्ड: द फालन किंगडम का ट्रेलर:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement