Advertisement

Tom Hanks की पत्नी को फैन ने दिया धक्का, एक्टर ने खोया आपा, पब्लिक प्लेस में चिल्ला पड़े- पीछे हटो

टॉम अपनी पत्नी रीटा के साथ एक रेस्टोरेंट से बाहर आ रहे थे. उनको देख कुछ फैंस सेल्फी लेने के लिए उनका पीछा करने लगे. लेक‍िन इस बीच एक फैन ने गलती से टॉम की पत्नी को धक्का दे दिया. पत्नी को लड़खड़ाता देख टॉम बेहद नाराज हो गए.

टॉम हैंक्स-रीटा टॉम हैंक्स-रीटा
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 18 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST
  • फॉरेस्ट गंप स्टार फैंस से हुए नाराज
  • लगाई फैंस को डांट
  • लोगों ने कर दी व‍िल स्म‍िथ से तुलना

हॉलीवुड ह‍िट फॉरेस्ट गंप स्टार टॉम हैंक्स लोगों के बीच काफी फेमस हैं. वे अपने चाहने वालों के लिए हमेशा प्यार भरे पोस्ट्स शेयर करते रहते हैं. पर हाल ही में कुछ ऐसा हुआ क‍ि टॉम खुलेआम लोगों पर चिल्ला पड़े. उनका यह वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है. आप भी देखें क्यों आया टॉम को गुस्सा? 

टॉम अपनी पत्नी रीटा के साथ एक रेस्टोरेंट से बाहर आ रहे थे. उनको देख कुछ फैंस सेल्फी लेने के लिए उनका पीछा करने लगे. लेक‍िन इस बीच एक फैन ने गलती से टॉम की पत्नी को धक्का दे दिया. पत्नी को लड़खड़ाता देख टॉम बेहद नाराज हो गए. उन्होंने अपना आपा खो दिया और फैंस पर जोर से चिल्ला पड़े. यह देख फैंस रुक गए और उन्होंने टॉम के पीछे जाने की दोबारा हिम्मत नहीं की. 

Advertisement

पहले किया मां का मर्डर, फिर कनाडा के प्रधानमंत्री को मारने की तैयारी, चौंकाने वाला खुलासा

यूजर्स ने टॉम की नाराजगी को बताया जायज 

इस वीड‍ियो के वायरल होते ही सोशल मीड‍िया यूजर्स ने अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा- 'उनका गुस्सा जस्ट‍िफाइड था. अगर मैं उनकी जगह होता तो मैं थप्पड़ जड़ देता.' दूसरे ने लिखा- 'टॉम का यह जवाब स‍िव‍िलाइज्ड और जस्ट‍िफाइड था. वे नाराज थे और उन्होंने शब्दों से इस मामले को संभाला. उन्होंने अपना कूल नेचर नहीं खोया. इसके लिए मैं उनकी और इज्जत करता हूं.' एक शख्स ने लिखा- 'अच्छा हुआ विल स्म‍िथ नहीं थे.' वहीं दूसरे ने लिखा- 'विल स्म‍िथ से तुलना करें, तो मिस्टर हैंक्स सच में जेंटलमैन हैं. उन लोगों ने टॉम की पत्नी को धक्का दिया पर फिर भी टॉम ने किसी को थप्पड़ नहीं मारा.' जहां कुछ लोगों ने टॉम के गुस्से को जायज बताया तो वहीं कुछ ने इसे गलत कहा. 

Advertisement

कौन है जस्ट‍िन बीबर की पत्नी हैली, जिसके लिए सिंगर ने सेलेना को दिया था धोखा

ये है एक्टर की अपकम‍िंग फिल्म 

टॉम इस वक्त अपनी फिल्म Elvis के प्रमोशन में ब‍िजी हैं. Baz Luhrmann के निर्देशन में बनी इस फिल्म में टॉम ने Elvis Presley के आइकॉन‍िक स्टार मैनेजर टॉम पार्कर का रोल निभाया है. यह 24 जून को रिलीज होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement