Advertisement

ऑस्कर पार्टी में बचे खाने से फ्रीडा पिंटो ने मिटाई 800 लोगों की भूख

ऑस्कर 2017 की पार्टी के बचे हुए खाना को एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो ने 800 भूखे लोगों को खिला कर सबका दिल जीत लिया है.

फ्रीडा पिंटो फ्रीडा पिंटो
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

Osacrs 2017 का समापन हो चुका है. बेस्ट फिल्म के गलत नाम की घोषणा के बाद ऑस्कर अब एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो ने ऑस्कर पार्टी में बचे खाना को 800 भूखे लोगों को खिलाया है.

PHOTOS: Oscars के बाद घर लौटे सनी, मिला ऐसा ग्रैंड वेलकम

 हर साल ऑस्कर के बाद आयोजित होने वाली पार्टी में बहुत खाना बच जाता था. लेकिन इस बार फ्रीडा पिंटो ने सोचा कि खाना का नुकसान होने से अच्छा है कि उसे भूखे लोगों में बांट दिया जाए.

Advertisement

5 साल पुरानी ड्रेस पहनकर ऑस्कर 2017 में पहुंची दीपिका!

एक रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रीडा ने सैन फ्रांसिस्को के एक एनजीओ कोपिया के साथ मिलकर बचे हुए खाना को भूखे लोगों तक पहुंचाने का काम किया.

भारत के लिए अच्छा है देव पटेल की 'लॉयन' का ऑस्कर न जीतना...

फ्रीडा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने इस पहल की जानकारी दी और बताया कि किस तरह उन्होंने भूखे लोगों तक खाना पहुंचाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement