Advertisement

Friends एक्टर Matthew Perry ने नशे की लत से उबरने पर खर्च किए 74 करोड़ रुपये, बोले- ये नर्क है

90s में अमेरिकन टीवी शो 'फ्रेंड्स' का क्रेज दुनिया भर में जबरदस्त तरीके से फैला था. पॉप कल्चर में सबसे ज्यादा असर करने वाले शोज में से एक 'फ्रेंड्स' में चैंडलर बिंग का किरदार निभाने वाले मैथ्यू पेरी ने अपना मेमॉयर यानी संस्मरण लिखा है. इस किताब में अपने ड्रग एडिक्शन के बारे में पेरी ने खुलकर की है और ऐसे खुलासे किए हैं कि पढ़ने वाले के रोंगटे खड़े हो जाएं.

मैथ्यू पेरी मैथ्यू पेरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

हॉलीवुड का टीवी शो 'फ्रेंड्स' 90s में इस कदर पॉपुलर हुआ कि कितने ही परिवारों की दूसरी पीढ़ी भी अब इस शो की फैन है. जहां दुनिया भर में एक बड़ी आबादी के बीच इसके डायलॉग मुहावरे बन चुके हैं, वहीं 'फ्रेंड्स' का फैशन और हेयरस्टाइल भी अपने समय में आइकॉनिक रह चुका है. दुनिया भर के 'फ्रेंड्स' लवर्स में सबसे ज्यादा कन्फ्यूज करने वाला वाला सवाल है- आपका फेवरेट फ्रेंड्स कैरेक्टर कौन सा है?

Advertisement

मोनिका, रॉस, फीबी, जोई, रेचल और चैंडलर में से किसी एक को अपना फेवरेट बता पाना आज भी लोगों के लिए बहुत मुश्किल है. हालांकि एक बात पर लगभग सब सहमत होंगे कि चैंडलर से सभी को प्यार है. उसके जोक्स, कॉमिक टाइमिंग और कमबैक्स सबसे कमाल थे. लेकिन चैंडलर बिंग के इस खुशमिजाज और प्यारे किरदार के पीछे एक उदास और टूटा हुआ चेहरा हमेशा छिपा रहा. इस किरदार को निभाने वाले एक्टर हैं मैथ्यू पेरी.

पेरी का ये रियल चेहरा बहुत लोगों ने पहली बार 2021 में देखा, जब 'फ्रेंड्स' का स्पेशल रीयूनियन एपिसोड सामने आया. पेरी के ड्रग एडिक्शन का एक लंबा इतिहास रहा है. लेकिन उधर टीवी पर 'फ्रेंड्स' बंद हुआ, और इधर मैथ्यू पेरी कहीं पर्दे के पीछे गायब हो गए. और जब 'फ्रेंड्स' रीयूनियन पर लौटे तो उनका लहजा, बोलने का अंदाज सब बदला हुआ था. इस बदलाव के साथ ही इंटरनेट पर जनता ने उनकी नशे की लत के बारे में भी बातें करनी शुरू कर दीं.

Advertisement

उनके एडिक्शन के पुराने किस्से और पुराना स्ट्रगल भी खबरों में लौट आया. लेकिन अब आपको मैथ्यू पेरी का ये स्ट्रगल किसी और से जानने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि उन्होंने अपना संस्मरण लिखा है. पेरी की किताब का नाम है- Friends, Lovers and the Big Terrible Thing (फ्रेंड्स, लवर्स एंड द बिग टेरिबल थिंग). इस किताब में मैथ्यू ने एडिक्शन से लड़ाई की अपनी जो कहानी बताई है, उनके बारे में सुनकर ही रोंगटे खड़े हो सकते हैं. 

2018 में भयानक मेडिकल समस्याएं
 द न्यू यॉर्क टाइम्स के अनुसार, शराब और ड्रग एब्यूज ने 1969 में जन्मे पेरी को ऐसी हालत में पहुंचा दिया, जहां 49 साल की उम्र में वो दावे के साथ कह सकते थे कि उनकी आधी जिंदगी ट्रीटमेंट सेंटर्स में बीती है. और फिर 2018 में आया क्रिटिकल मेडिकल कंडीशन का वो दौर जिसमें उन्होंने निमोनिया, फट चुके कोलोन (हमारे पाचन तंत्र का आखिरी हिस्सा), लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर कुछ दिन, 2 हफ्ते के कोमा, पेट की एक दर्जन से ज्यादा सर्जरी और कोलोस्टोमी बैग (मलत्याग में असमर्थ व्यक्ति को लगाई जाने वाली थैली) के साथ 9 महीनों का सामना किया.

इसमें शराब के कारण हुआ इरेक्टाइल-डिसफंक्शन और एक ऐसा एपिसोड भी शामिल है जब उन्होंने पीनट बटर टोस्ट खाना चाहा और उनके ऊपर के दांत बाहर आ गए. अपनी किताब में पेरी ने लिखा है कि उन्हें अपनी जींस की पॉकेट में एक बैग में अपने दांत लेकर डेंटिस्ट के पास जाना पड़ा. 

Advertisement

14 की उम्र में शुरू हुआ एडिक्शन 
मैथ्यू पेरी का एडिक्शन 14 साल की उम्र में बियर और वाइन से शुरू हुआ, वोडका के साथ आगे बढ़ा और पेन किलर्स से होते हुए हेरोइन तक जा पहुंचा. उनकी किताब के हवाले से द न्यू यॉर्क टाइम्स ने बताया कि हेरोइन पर आकर उन्होंने फैसला कर लिया कि अब तो उन्हें अपनी जिंदगी बचानी होगी. इंटरव्यू में पेरी बताते हैं, 'मैं बैक इंजरी का नाटक करता था. माइग्रेन के सिरदर्द का नाटक करता था. मैं एक साथ 8 डॉक्टर्स को दिखा रहा था.'

उन्होंने बताया कि वो एक पेन किलर की 55 गोली खाने के टारगेट के साथ सोकर उठते थे और तय करते थे कि ये कैसे करना है. 'जब आप एक ड्रग एडिक्ट होते हो, तो सब गणित होता है. मैं यहां जाऊंगा, और तीन गोली लूंगा. फिर वहां जाऊंगा, और 5 गोली लूंगा क्योंकि वहां मुझे ज्यादा देर रहना है. ये बहुत थकाऊ होता है लेकिन आपको ऐसा करते रहना होता है वरना आप बहुत, बहुत ज्यादा बीमार हो जाते हो. मैं 'हाई' फील करने के लिए या अच्छा फील करने के लिए ऐसा नहीं कर रहा था. मैं पार्टी करने वाला तो बिल्कुल नहीं था. मैं बस अपने काउच पर बैठना चाहता था, और 5 गोली लेकर फिल्म देखना चाहता था. ये मेरे लिए जन्नत था. लेकिन अब नहीं है' मैथ्यू पेरी ने बताया.

Advertisement

पेरी ने बताया कि अब वो 18 महीने से एकदम सोबर हैं यानी नशामुक्त हो चुके हैं. यानी मई 2021 में जब 'फ्रेंड्स' का रीयूनियन एपिसोड आया तब वो नए-नए शराब और ड्रग-मुक्त हुए थे. पेरी ने बताया, 'मैंने सोबर होने के लिए लगभग 9 मिलियन डॉलर (74 करोड़ रुपय)  खर्च किए हैं.' 

जूलिया रॉबर्ट्स से ब्रेकअप 
'फ्रेंड्स' में जूलिया रॉबर्ट्स का स्पेशल अपीयरेंस और मैथ्यू पेरी के साथ उनका एपिसोड बहुत चर्चित रहा था. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 1996 में ब्रेकअप करने से पहले दोनों डेट कर रहे थे. एक इंग्लिश पब्लिकेशन से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने एडिक्शन और इससे स्ट्रगल के कारण जूलिया से ब्रेकअप कर लिया था.

पेरी कहते हैं कि उन्हें लगता था कि उन्हें डेट करना जूलिया के लिए किसी बुरे दौर जैसा है. उन्हें लगातार लगता रहता था कि जूलिया उनसे ब्रेकअप कर लेंगी. पेरी ने कहा, 'वो ऐसा क्यों नहीं करतीं? मैं उनके लिए कभी पर्याप्त मौजूद नहीं था; मैं मौजूद हो ही नहीं सकता था. मैं टूट चुका था, मैं टेढ़ा आदमी हो चुका था, प्यार करने लायक नहीं था. तो उन्हें खोने का दुख झेलने से पहले, मैंने खुद खूबसूरत और ब्रिलियंट जूलिया रॉबर्ट्स से ब्रेकअप कर लिया.' 

Advertisement

एक लम्बे संघर्ष से गुजरने के बाद अब मैथ्यू पेरी नशे से दूर एक नई जिंदगी जी रहे हैं. अपनी किताब के जरिए वो अपने जैसे दूसरे एडिक्ट्स की मदद करना चाहते हैं. अपनी किताब में उन्होंने लिखा है, 'नर्क है. कोई आपसे कुछ और कहे तो मत मानिएगा. मैं वहां हो कर आया हूं; वो है जरूर, बात खत्म.' 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement