Advertisement

'Full House' फेम एक्टर-कॉमेडियन 'Bob Saget' का निधन, होटल के कमरे में मृत पाए गए

रव‍िवार को ओरलैंडो स्थ‍ित Ritz-Carlton के स्टाफ ने द ऑरेन्ज काउंटी, फ्लोर‍िडा के अध‍िकार‍ियों को इसकी सूचना दी थी. शेर‍िफ के बयान के मुताब‍िक 'मृतक की पहचान बॉब सैगेट के रूप में हुई है और उनकी मौके पर मौत हो गई थी.

Bob Saget Bob Saget
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 10 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST
  • एक्टर Bob Saget का निधन
  • होटल में मिला शव
  • Full House से हुए थे मशहूर

'Full House' स‍िटकॉम से मशहूर हुए एक्टर-कॉमेड‍ियन Bob Saget का निधन हो गया है. 65 साल के बॉब फ्लोर‍िडा के एक होटल में मृत पाए गए थे. एक्टर की मौत का कारण अभी पता नहीं चला है. बॉब अपने 'I Don't Do Negative Comedy Tour' के लिए फ्लोर‍िडा में थे. उनके टूर डेट्स इस साल जून तक के थे.
 
रव‍िवार को ओरलैंडो स्थ‍ित Ritz-Carlton के स्टाफ ने द ऑरेन्ज काउंटी, फ्लोर‍िडा के अध‍िकार‍ियों को इसकी सूचना दी थी. शेर‍िफ के बयान के मुताब‍िक 'मृतक की पहचान बॉब सैगेट के रूप में हुई है और उनकी मौके पर मौत हो गई थी. घटनास्थल से किसी तरह की संदेहास्पद चीज या ड्रग्स बरामद नहीं हुई है.' बॉब की मौत की खबर सुन उनके दोस्तों और सह-कॉमेड‍ियन्स ने शोक जाह‍िर किया है. 

Advertisement

India’s Best Dancer 2 winner: 'छोटी हेलेन' Saumya Kamble बनीं विनर, जीते 15 लाख और एक कार

दोस्तों ने जताया शोक 

John Stanos ने लिखा 'मैं टूट गया हूं. मैं पूरी तरह से सदमे में हूं. मुझे उनकी तरह कोई दूसरा दोस्त नहीं मिलेगा. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं बॉबी'. जॉन और बॉब दोनों 'Full House' में एक साथ नजर आए थे. बॉब के करीबी दोस्त Norman Lear ने शोक जताते हुए लिखा 'वो एक शानदार शख्स थे और फनी थे, और मेरे दिमाग में जो आता है वो ये कि वे बहुत हिलैर‍ियस थे.' एक्टर Richard Lewis लिखते हैं 'वे सिर्फ हंसाने वाले ही नहीं बल्क‍ि बहुत दयालु इंसान भी थे.' प्र‍ियंका चोपड़ा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बॉब के निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा 'एक युग का अंत, Rest in Power Bob Saget.'

Advertisement

कौन हैं Srikanth Bolla? जिनकी बायोपिक करने जा रहे हैं Rajkummar Rao

प्र‍ियंका चोपड़ा इंस्टा स्टोरी

बॉब के यादगार काम 

बॉब को 'Full House' के लिए जाना जाता है, जिसमें उन्होंने सिंगल डैड Danny Tanner का रोल निभाया था. इसके अलावा बॉब ने कई एक्ट्स, शोज और स्टैंड-अप ग‍िग्स में अपने टैलेंट से लोगों के दिलों में जगह बनाई थी. वे America's Funniest Home Videos शो में लंबे समय तक होस्ट थे. 2005 में डॉक्यूमेंट्री 'The Aristocrats' में बॉब के सेंस ऑफ ह्यूमर का मजेदार पहलू सबके सामने आया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement