Advertisement

Elon Musk की गर्लफ्रेंड Grimes छिपाना चाहती थी बच्चे का होना, रोने की आवाज से खुला राज

सिंगर Grimes ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस राज से पर्दा उठाया है. हालांकि वह अपने इस भेद को खोलना नहीं चाहती थीं, लेकिन बच्चे के रोने की वजह से गड़बड़ हो गई. Grimes ने वैनिटी फेयर मैगजीन के एक रिपोर्टर के सामने बेटी के जन्म का खुलासा हिचकिचाते हुए किया.

Elon Musk और Grimes Elon Musk और Grimes
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST
  • Grimes नहीं चाहती थीं बताना
  • बच्ची के रोने की वजह से हुई गड़बड़
  • रिपोर्टर के सामने पकड़ी गई चोरी

Elon Musk और Grimes ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है. दोनों के घर बेटी का जन्म हुआ है. Elon और Grimes ने दिसंबर 2021 में सेक्रेटली बेटी का स्वागत अपनी जिंदगी में किया था. ये बच्ची उन्हें सरोगेसी की मदद से हुई है. सिंगर Grimes ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस राज से पर्दा उठाया है. हालांकि वह अपने इस भेद को खोलना नहीं चाहती थीं, लेकिन बच्चे के रोने की वजह से गड़बड़ हो गई. 

Advertisement

कैसे हुए Grimes ने दूसरे बच्चे का खुलासा?

Grimes ने वैनिटी फेयर मैगजीन के अप्रैल 2022 इश्यू की कवर स्टोरी के लिए इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू के लिए मैगजीन का रिपोर्टर उनके घर गया था. हालांकि रिपोर्टर के साथ बातचीत के बीच Grimes की बेटी ने ऊपर वाले कमरे में रोना शुरू कर दिया. तब Grimes ने हिचकिचाते हुए खुलासा किया कि वह दूसरे बच्चे की मां बन गई हैं. Grimes ने बताया कि उनकी बेटी को गैस की दिक्कत है, जिसकी वजह से उसे दर्द होता है. 

7वीं बार पिता बने Elon Musk, कपल ने न्यूबॉर्न बेटी का रखा अजीब नाम, जानें मतलब

ब्रेकअप के बाद फिर साथ आया कपल

Grimes और Elon Musk ने बेटी का नाम Exa Dark Sideræl रखा है. वहीं बच्ची का निकनेम Y है. इससे पहले दोनों के पास X Æ A-12 नाम का बेटा है, अब दो साल का होने वाला है. सितम्बर 2021 में Elon और Grimes एक दूसरे से अलग हो गए थे. हालांकि अब वह दोबारा रिश्ते में आ गए हैं.

Advertisement

Elon संग अपने रिश्ते के बारे में Grimes ने कहा, 'इसके लिए कोई शब्द नहीं है. मैं उन्हें शायद अपना बॉयफ्रेंड कहूंगी, लेकिन हमारा साथ काफी फ्लूइड है. हम अलग घरों में रहते हैं. हम बेस्ट फ्रेंड्स हैं. हम एक दूसरे से हमेशा मिलते रहते हैं. हमारा रिश्ता अपने तरीके से चल रहा है और मैं दूसरों से उम्मीद नहीं करती कि वो इसे समझेंगे. यह अभी तक का बेस्ट रहा है. हम बस फ्री होना था.'

Chakda Xpress: गेंदबाजी का हुनर सीख रहीं अनुष्का, तपती धूप में बहा रहीं पसीना, देखें वीडियो

Grimes ने यह भी बताया कि वह और Elon और बच्चे पैदा करने का प्लान कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हम हमेशा से कम से कम तीन या चार बच्चे तो चाहते ही थे.' Grimes के करियर की बात करें तो वह एक म्यूजिशियन हैं. उनका असली नाम Claire Elise Boucher है. Grimes और Elon Musk एक दूसरे को 2018 से डेट कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement