Advertisement

Harry Potter Reunion: Emma Watson के लिए को-स्टार को Kiss करना था भयानक, बताई वजह

रीयूनियन शो में एमा वॉटसन ग्रिफिन्डोर यानी गरुड़द्वार के कॉमन रूम बैठकर हैरी पॉटर उर्फ डेनियल रैडक्लिफ से बातचीत कर रही है. इस दौरान वह रॉन का किरदार निभाने वाले रुपर्ट ग्रिंट के साथ अपने सीन को याद करती हैं. एमा कहती हैं, ''जाहिर सी बात है कि हमारा किस करना हमारे लिए सबसे भयानक चीज थी जो हमने की थी.''

रुपर्ट ग्रिंट, एमा वॉटसन रुपर्ट ग्रिंट, एमा वॉटसन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST
  • एमा-रुपर्ट के लिए मुश्किल था सीन 
  • शूट पर डेनियल ने दोनों को किया तंग
  • बहन-भाई जैसा है स्टार्स का रिश्ता

नया साल आने वाला है और उसी के साथ हैरी पॉटर भी हॉगवर्ट्स में वापसी कर रहा है. 1 जनवरी को Harry Potter 20th Anniversary: Return To Hogwarts HBO Max और अमेजन प्राइम पर आने वाला है. इस शो में हैरी पॉटर फिल्म फ्रैंचाइजी में नजर आए कई स्टार्स एक बार फिर जादू की दुनिया में कदम रखते और फिल्म से जुड़े किस्से सुनाने और यादों को ताजा करते नजर आएंगे.

Advertisement

एमा-रुपर्ट के लिए मुश्किल था सीन 

हैरी पॉटर फ्रैंचाइजी में हरमाइनी ग्रेंजर और रॉन वीजली को एक दूसरे से प्यार हो जाता है. ऐसे में हमेशा लड़ने वाले रॉन और हरमाइनी को फ्रैंचाइजी की आखिरी फिल्म Harry Potter and the Deathly Hallows: Part II में किस करते हुए दिखाया गया था. अब हरमाइनी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस एमा वॉटसन को इस बारे में बात करते देखा गया. 

रीयूनियन शो में एमा वॉटसन ग्रिफिन्डोर यानी गरुड़द्वार के कॉमन रूम बैठकर हैरी पॉटर उर्फ डेनियल रैडक्लिफ से बातचीत कर रही है. इस दौरान वह रॉन का किरदार निभाने वाले रुपर्ट ग्रिंट के साथ अपने सीन को याद करती हैं. एमा कहती हैं, ''जाहिर सी बात है कि हमारा किस करना हमारे लिए सबसे भयानक चीज थी जो हमने की थी.''

Harry Potter Return to Hogwarts: Dumbledore की सेना के साथ लौट रहे Harry Potter, सामने आया स्टार्स का नया पोस्टर

Advertisement

शूट पर डेनियल ने दोनों को किया तंग

एमा वॉटसन ने बताया कि उनकी और रुपर्ट की किस असल में काफी ड्रामेटिक होने वाली थी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया क्योंकि दोनों शूटिंग पर बार-बार हंस रहे थे. एमा कहती हैं, ''मैं डर रही थी कि हम कभी सीन नहीं कर पाएंगे क्योंकि हम सीरियस हो ही नहीं पा रहे थे.''

एमा की बात सुनकर डेनियल रैडक्लिफ ने कहा कि उन्होंने भी एमा और रुपर्ट को किसिंग सीन पर छेड़ने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी. डेनियल कहते हैं, ''मैंने भी तुम दोनों के लिए यह चीज आसान नहीं बनाई थी. मैं तो एकदम ही बेकार बर्ताव कर रहा था. मुझे याद है मैंने तुम दोनों को कहा था मैं सेट्स पर आकर तुम दोनों को किस करते देखूंगा.''

Harry Potter Return to Hogwarts: सामने आया डेनियल-एमा का फर्स्ट लुक, हॉगवर्ट्स में कर रहे वापसी

बहन-भाई जैसा है स्टार्स का रिश्ता

एमा वॉटसन ने कहा कि उन्हें लगा था रुपर्ट ग्रिंट सीन को नहीं करेंगे तो उन्होंने ही शुरुआत कर दी. डायरेक्टर डेविड येट्स ने कहा था कि पहले टेक के बाद रुपर्ट के चेहरे पर हैरानी देखी थी. रुपर्ट इस सीन के बारे में कहते हैं, ''मुझे लगता है मैं अपने होश खो बैठा था. मुझे बस याद है कि तुम्हारा चेहरे मेरे करीब आ रहा था.''

Advertisement

एमा वॉटसन के मुताबिक रुपर्ट ग्रिंट ने इस किस को सही में हॉरर शो जैसा बताया है. एमा कहती हैं, ''रुपर्ट को किस करना मेरे लिए सबसे मुश्किल चीजों में से एक था. यह मुझे गलत लगा. बहुत गलत. ऐसा इसलिए था क्योंकि डेनियल, रुपर्ट और मैं एक दूसरे के साथ बहन-भाई जैसे बर्ताव करते हैं.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement