Advertisement

...तो इस वजह से ब्रैड पिट का डीएनए टेस्ट कराना चाहती हैं एंजेलिना जोली

हॉलीवुड की मशहूर जोड़ी एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट के बीच इनदिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा. खबर है कि एंजेलिना ने अब अपने पति पिट से डीएनए टेस्ट कराने को कहा है.

एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट
स्वाति गुप्ता/IANS
  • लॉस एंजिलिस,
  • 08 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट के बीच का मनमुटाव और तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. खबर है कि एंजेलिना ने अब अपने पति पिट से डीएनए टेस्ट कराने को कहा है. इससे वह यह कंफर्म करना चाहती हैं कि उनके पति एक्ट्रेस मेलिसा एदरीज के बच्चों के पिता नहीं हैं.

एक हॉलीवुड वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, मेलिसा ने हाल ही में एक ऑस्ट्रेलियाई टॉक शो में कहा था कि उन्होंने बच्चे के लिए पिट से स्पर्म मांगने के बारे में सोचा था.

Advertisement

मेलिसा ने हालांकि बताया कि उन्होंने अपने बच्चों बेली और बेकेट को जन्म देने के लिए सिंगर डेविड क्रॉसबी के स्पर्म का इस्तेमाल किया था. लेकिन एंजेलिना को अब भी शक है कि उनके पति पिट मेलिसा के बच्चों के असली पिता हो सकते हैं.

एक सूत्र ने बताया, 'एंजेलिना इस बात को खत्म करना चाहती हैं, इसलिए वह पिट से डीएनए टेस्ट कराने को कह रही हैं. इतना ही नहीं एंजेलिना ने पिट से यह भी कहा है कि अगर उन्होंने डीएनए टेस्ट नहीं करवाया, तो वह सीधे मेलिसा के पास जाकर जवाब मांगेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement