
हॉलीवुड एक्टर Alec Baldwin अपने सातवें बच्चे के पिता बनने जा रहे हैं. 63 वर्षीय Alec की पत्नी Hilaria ने यह गुडन्यूज शेयर की थी कि वे प्रेग्नेंट हैं. अब एक्टर के घर सातवें बच्चे की किलकारी जल्द ही गूंजने वाली है.
हादसे में चली गई थी सिनेमैटोग्राफर की मौत
यह खुशखबरी Alec के साथ पांच महीने पहले एक एक्सीडेंटल किलिंग वाली घटना के बाद आई है. उस हादसे में Alec ने गलती से सेट पर फिल्म रस्ट की सिनेमैटोग्राफर Halyna Hutchins पर गोली चला दी थी, जिसकी मौत हो गई. इस हादसे ने Alec को बुरी तरह हिलाकर रख दिया था. एक्टर पर इस मामले की जांच चल रही है. घटना के पांच महीने बाद Alec की जिंदगी में अब वापस खुशियों ने दस्तक दी है.
प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच Sophie Turner ने पति Joe Jonas संग Oscar आफ्टर पार्टी में की शिरकत
एक्टर से 25 साल छोटी है उनकी पत्नी Hilaria
Alec की 38 वर्षीय पत्नी Hilaria ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर पति और बच्चों के साथ एक वीडियो शेयर कर यह खबर दी है. उन्होंने लिखा- 'पिछले कुछ सालों में बहुत उतार-चढ़ाव के बाद, हमारे पास आपके लिए एक बड़ा सरप्राइज है, जल्द ही एक और Baldwin आने वाला है. हमें लगा था कि हमारा परिवार पूरा हो चुका है पर अब हम इस सरप्राइज से और भी खुश हैं. हमारा नया मेहमान हमारी जिंदगियों की रोशनी है. इस अनिश्चितता से भरे वक्त में एक आशीर्वाद और तोहफा.' आगे उन्होंने अपने फैंस के लिए लिखा- 'मैंने सोशल मीडिया पर ब्रेक के वक्त आपको मिस किया...मैं अब वापस आ गई हूं और जिंदगी नाम के इस वाइल्ड जर्नी को आगे बढ़ाने का इंतजार कर रही हूं. हमारा आप सभी के लिए प्यार...'
Oops! शो के बीच झुकते ही फट गई Katy Perry की पैंट, टेप चिपकाकर पूरी की परफॉर्मेंस
Alec और Hilaria पहले से छह बच्चों के पेरेंट्स हैं. पिछले साल दोनों ने सरोगेसी से अपनी छठे बच्चे का स्वागत किया था. Alec 25 वर्षीय Ireland Baldwin के भी पिता हैं जो कि उनकी एक्स-वाइफ Kim Basinger से है.