Advertisement

ब्लैक पैंथर में लीड रोल प्ले करने वाले चैडविक बोसमैन का निधन, परिवार ने की ये अपील

चैडविक के परिवार ने लिखा, "एक सच्चा फाइटर, चैडविक इस सबसे होकर गुजरा, और बहुत सी फिल्मों में काम किया जिनमें आपने उसे बहुत सारा प्यार दिया."

चैडविक बोसमैन चैडविक बोसमैन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST

मार्वल फिल्मों में ब्लैक पैंथर का किरदार निभाने वाले एक्टर चैडविक बोसमैन का कैंसर से निधन हो गया. उनके परिवार ने चैडविक के अकाउंट से ट्वीट करके इस खबर की पुष्टि की है. उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए लिखा, "साल 2016 में चैडविक को स्टेज 3 कोलन कैंसर डायग्नोस हुआ था, और वो पिछले चार सालों से इस बीमारी से लड़ रहा था जिस दौरान ये स्टेज 4 में बदल गई."

Advertisement

चैडविक के परिवार ने लिखा, "एक सच्चा फाइटर, चैडविक इस सबसे होकर गुजरा, और बहुत सी फिल्मों में काम किया जिनमें आपने उसे बहुत सारा प्यार दिया. मार्शल से लेकर डा 5 ब्लड तक और अगस्त विल्सन की मा रेनी की ब्लैक बॉटम और बहुत सारी ऐसी फिल्में. ये सारी फिल्में उसने बेहिसाब सर्जरियों और कीमोथैरिपी के दौरान की थीं."

"उसके लिए किंग टी'छाला को ब्लैक पैंथर के रूप में जीवित कर देना सम्मान की बात थी. उसने अपने घर में ही अपने प्राण त्यागे, अपनी पत्नी और अपने परिवार के पास. परिवार आपके प्यार और प्रार्थनाओं के लिए आपका शुक्रिया अदा करता है और उम्मीद करता है कि इस दुख के समय में आप हमारी निजता का सम्मान करेंगे." चैडविक के परिवार द्वारा किए गए इस ट्वीट पर ढेरों रीट्वीट और रिप्लाई फैन्स ने किए हैं.

Advertisement

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा RIP KING

फैन्स चैडविक के जाने पर बेहिसाब ट्वीट और कमेंट करके अपना शोक प्रकट कर रहे हैं और एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. ट्विटर पर RIP KING हैश टैग ट्रेंड कर रहा है जिसमें फैन्स ट्वीट करके अपनी भावनाएं और चैडविक से जुड़ी पुरानी यादें शेयर कर रहे हैं. फैन्स के लिए ये यकीन करना मुश्किल है कि वो अपने पसंदीदा सितारे को दोबारा स्क्रीन पर नहीं देख सकेंगे.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement