Advertisement

3 लड़कों का किया यौन शोषण, 62 साल के एक्टर Kevin Spacey पर आरोप

लंदन की मेट्रोपोलिटन पुलिस ने अपने बयान में बताया, '62 साल के केविन स्पेसी फाउलर को औपचारिक रूप से सोमवार, 13 जून को तीन मर्दों के यौन शोषण का आरोपी बनाया गया है. इसके अलावा एक शख्स के साथ उसकी मर्जी के खिलाफ सेक्सुअल एक्टिविटी करने का केस भी केविन पर दर्ज किया गया है.'

हॉलीवुड एक्टर केविन स्पेसी हॉलीवुड एक्टर केविन स्पेसी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST
  • हॉलीवुड एक्टर पर लगा इल्जाम
  • केविन स्पेसी ने किया यौन शोषण
  • मर्दों के साथ किया गंदा काम

हॉलीवुड एक्टर केविन स्पेसी (Kevin Spacey) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. ब्रिटिश पुलिस ने केविन पर तीन मर्दों के यौन शोषण का केस दर्ज किया है. 62 साल के केविन स्पेसी को गुरुवार को लंदन के कोर्ट में पेश होना होगा. 

लंदन की मेट्रोपोलिटन पुलिस ने अपने बयान में बताया, '62 साल के केविन स्पेसी फाउलर को औपचारिक रूप से सोमवार, 13 जून को तीन मर्दों का यौन शोषण का आरोपी बनाया गया है. इसके अलावा एक शख्स के साथ उसकी मर्जी के खिलाफ सेक्सुअल एक्टिविटी करने का केस भी केविन पर दर्ज किया गया है. इस मामले में केविन को Westminster Magistrates Court में गुरुवार को सुबह 10 बजे पेश होना होगा.'

Advertisement

लग चुके हैं कई बड़े आरोप

केविन पर लगे आरोपों के लिए पुलिस ने जो भी सबूत इक्कट्ठा किए हैं, उनका रिव्यू अब किया जाने वाला है. साल 2005 में लंदन में केविन पर एक शख्स के साथ यौन शोषण करने का आरोप लगा था. अगस्त 2008 में केविन पर एक और शख्स का यौन शोषण करने का आरोप था और फिर अप्रैल 2013 में Gloucestershire में भी एक शख्स का यौन शोषण करने का आरोपी उन्हें पाया गया था. 

16 घंटे झेला लेबर पेन, पत्नी की हालत देख बेबस हुआ एक्टर, शेयर की सबसे बड़ी खुशी

ऑस्कर अवॉर्ड विनर हैं केविन

केविन स्पेसी फेमस अमेरिकन एक्टर हैं. उन्होंने 1980 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. फिल्म हार्टबर्न और वर्किंग गर्ल उनकी पहली फिल्में थीं. हालांकि उन्हें पहचान 1995 में आई द यूजुअल सस्पेक्ट्स से मिली थी. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. इसके बाद उन्होंने 1999 में आई फिल्म अमेरिकन ब्यूटी में काम किया और बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता था. 

Advertisement

Kendall Jenner-David Booker: रिलेशन को हुए 2 साल, बॉयफ्रेंड ने नहीं डाला पोस्ट, टूटने जा रहा मॉडल का रिश्ता?

2017 में हुई थी आरोपों की शुरुआत

केविन को उनके शोज हाउस ऑफ कार्ड्स से भी खूब सफलता मिली थी. साल 2017 में उनके ऊपर यौन शोषण के इल्जाम लगाने शुरू हुए थे. एक्टर एंथनी रैप ने अक्टूबर 2017 में केविन पर यौन शोषण का इल्जाम लगाया था. रैप ने कहा था 1986 में जब वह 14 साल के थे तब केविन ने शराब के नशे में उनका फायदा उठाया था. तब केविन 26 साल के थे. फिर 2020 में रैप ने स्पेसी पर यौन शोषण के इल्जाम के साथ केस दर्ज करवाया था. इसके बाद 15 और लोग केविन स्पेसी के खिलाफ अपनी शोषण की कहानी लेकर सामने आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement