Advertisement

20 साल छोटी गर्लफ्रेंड से Leonardo Dicaprio का ब्रेकअप, यूजर्स ने किया ट्रोल, बोले- 'वो 25 की हो गई थी'

हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो का मॉडल कैमिला मोरोन से ब्रेकअप हो गया है. दोनों एक दूसरे को चार साल से डेट कर रहे थे. हाल ही में ऑस्कर इवेंट के दौरान दोनों ने अपने रिश्ते को पब्लिक किया था. कैमिला लियोनार्डो से उम्र में लगभग 20 साल छोटी है. इस बात के लिए ऑस्कर विनिंग एक्टर को ट्रोल भी किया जा रहा है.

लियोनार्डो डीकैपरियो, कैमिला मोरोन लियोनार्डो डीकैपरियो, कैमिला मोरोन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो का ब्रेकअप हो गया है. मॉडल कैमिला मोरोन को चार साल से डेट करने के बाद कपल ने एक दूसरे को बाय-बाय कर दिया है. लियोनार्डो हॉलीवुड के सबसे चहेते और फेमस एक्टर माने जाते हैं. 47 साल के लियोनार्डो 25 साल की कैमिला के साथ 2017 में रिलेशन में आए थे. दोनों ने ऑस्कर इवेंट के दौरान ही अपने रिश्ते को पब्लिकली स्वीकार किया था. 

Advertisement

क्यों टूटा रिश्ता?
लगभग 15 सालों में ऐसी पहली बार हुआ था, जब लियोनार्डो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ऑस्कर इवेंट में पहुंचे थे. इतने सालों में लियोनार्डो ने कभी किसी के साथ पब्लिक अपीरियंस नहीं दी थी. इसके बाद लियोनार्डो और कैमिला, सितंबर 2021 में यूएस ओपन के दौरान साथ में दिखाई दिए थे. एक न्यूज टैबलॉइड की रिपोर्ट के मुताबिक, लियोनार्डो और कैमिला अलग तो हो गए हैं. लेकिन रिपोर्ट में दोनों के अलग होने के कारणों को नहीं बताया गया है. अफवाहें हैं कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, जिसके बाद ये निर्णय लिया गया. 

लियोनार्डो और कैमिला ने शुरुआत में अपने रिश्ते को निजी रखा था. ऑस्कर इवेंट में ऑफिशियल करने से पहले दोनों ने इस बारे में कभी किसी से कोई बात नही की थी. द सन की रिपोर्ट को माने तो, लियोनार्डो और कैमिला ने जून के बाद अपने रिलेशनशिप को खत्म कर दिया था. लियोनार्डो और कैमिला के रिश्ते का अंत गर्मियों में ही हो गया था. उनके बीच कोई तनाव नहीं है. दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है.

Advertisement

25 साल की उम्र का अजीब इत्तेफाक
लियोनार्डो ने कैमिला से पहले भी कई फेमस सेलेब्रिटीज को डेट किया है. सुपरमॉडल गिसेले बुंडचेन से लेकर ब्लेक लिवेली उनकी लिस्ट में शामिल हैं. ये बड़ी अमेजिंग बात है कि इनमें से किसी की भी उम्र 25 साल से ऊपर नहीं थी. इसी बात को लेकर सोशल मीडिया में लियोनार्डो को ट्रोल भी किया जा रहा है. यूजर्स कमेंट कर लिख रहे हैं कि 'कैमिला 25 साल की एज पर पहुंच गई थीं.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा - 'ये 25 की हो गई थी, अब दूसरी मॉडल की तलाश की जाएगी.'

हाल ही में लियोनार्डो ने अपनी बॉडी में भी गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया है. उन्होंने वेट लॉस किया है और फिर फिट नजर आ रहे हैं. उनकी फोटो सोशल मीडिया में जबरदस्त वायरल हुई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement