Advertisement

19 साल की उम्र में न्यूड सीन देने का एक्ट्रेस को पछतावा, बताया क्यों करना पड़ा

अपने करियर की शुरुआत करने के लिए, अमांडा सेफ्राइड ने ऐज़ द वर्ल्ड टर्न्स और ऑल माई चिल्ड्रन में एक्टिंग की. हालांकि, उन्हें 18 साल की उम्र में बड़ा ब्रेक मिला, जब उन्होंने Lindsay Lohan और Rachel McAdams के साथ मीन गर्ल्स में करेन स्मिथ की भूमिका निभाई. 

 Amanda Seyfried Amanda Seyfried
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

हॉलीवुड स्टार अमांडा सेफ्राइड (Amanda Seyfried) ने हाल ही में अपने करियर के शुरुआती दिनों के बारे में शॉकिंग खुलासा किया. उन्होंने ये भी बताया कि यंग एक्टर होने की वजह से उन्हें किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है. एक्ट्रेस ने बताया कि 19 साल की उम्र में न्यूड सीन देने का उन्हें पछतावा होता है. 

एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा

Advertisement

न्यूज एजेंसी एएनआई में फॉक्स न्यूज के हवाले से छपी खबर में बताया गया है कि एक्ट्रेस अमांडा सेफ्राइड ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा- 19 साल की उम्र में अंडरवियर के बिना घूमना...क्या तुम मुझसे मजाक कर रहे हो. मैंने ऐसा कैसे होने दिया?" 

एक्ट्रेस को अब इस बात का पछतावा है और उन्होंने ऐसा करने की वजह भी बता दी है. अमांडा ने कहा, "ओह, मुझे पता है क्यों? मैं 19 साल की थी और मैं किसी को अपसेट नहीं करना चाहती थी. मैं अपनी जॉब को बरकरार रखना चाहती थी....इसीलिए...

अपने करियर की शुरुआत करने के लिए, अमांडा सेफ्राइड ने ऐज़ द वर्ल्ड टर्न्स और ऑल माई चिल्ड्रन में एक्टिंग की. हालांकि, उन्हें 18 साल की उम्र में बड़ा ब्रेक मिला, जब उन्होंने Lindsay Lohan और Rachel McAdams के साथ मीन गर्ल्स में करेन स्मिथ की भूमिका निभाई. 

Advertisement

फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने एक इंटरव्यू में उस रोल को निभाने के बाद मिले खराब कमेंट्स के बारे में बात की है. खासकर जब एक सीन में एक्ट्रेस ने अपनी ब्रेस्ट को पकड़कर मौसम की भविष्यवाणी की थी. Mean Girls के उस सीन के बाद कई लड़के उनके पास आकर पूछते थे कि क्या बारिश हो रही है? 

रोल न मिलने पर यंग एक्टर्स को...

एक्ट्रेस ने  Wicked फिल्म में म्यूजिकल रोल न मिलने के अपने एक्सपीरियंस को भी साझा किया है. उन्होंने ये भी बताया कि इंडस्ट्री में जब यंग लोगों को रोल नहीं मिलते हैं तो उन्हें किस तरह कुचल दिया जाता है. लेकिन उन्होंने अपने माइंडसेट की बात करते हुए कहा- जब काम करने की बात आती है तो कोई भी चीज मुझे पूरी तरह से कुचल नहीं सकती है. कोई भी चीज मेरे जीवन को तब तक बर्बाद नहीं कर सकती है, जब तक कि उसका मेरे परिवार से कोई लेना-देना न हो.

अमांडा की अब शादी हो चुकी है. साल 2017 में उन्होंने Thomas Sadoski से शादी रचाई थी. उनके दो बच्चे भी हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement